बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। पूगल रोड स्थित शिव शक्ति नगर में नवनिर्मित हीरेश्वर महादेव मंदिर में देवी-देवताओं की मूर्तियों की प्राण-प्रतिष्ठा 22 अगस्त को दोपहर तीन बजे होगी। इससे पहले 20 अगस्त को सुबह साढ़े ग्यारह बजे प्रायश्चित कर्म, मंडप पूजन, जलाधिवास होगा। अगले दिन 21 अगस्त को देवार्चन यज्ञ आरंभ होगा। इसी तरह 22 अगस्त को दोपहर दो बजे ब्रह्मसागर महादेव मंदिर से कलश यात्रा निकाली जाएगी। इसके बाद दोपहर तीन बजे नवनिर्मित मंदिर में मूर्तियों की प्राण-प्रतिष्ठा होगी।
गौसेवी स्व. सेठ हीरालाल गहलोत परिवार की ओर से नवनिर्मित मंदिर के कार्यक्रम की यह जानकारी मंगलवार को प्रेस वार्ता के दौरान स्व. सेठ हीरालाल गहलोत की पत्नी तुलसी देवी ने दी। उन्होंने बताया कि भगवान शिव की असीम कृपा और स्व. सेठ हीरालालजी गहलोत के मार्गदर्शन से इस मंदिर की स्थापना हो रही है। करीब तीन दशक पहले इसी भूमि पर हरिद्वार से महामंडलेश्वर 108 स्वामी प्रेमानंदजी महाराज आए और यहां यज्ञ का आयोजन किया। तब से स्व. सेठ हीरालाल ने यह तय कर लिया कि इस भूमि पर वे भगवान शिव का मंदिर बनवाएंगे। तभी से इसकी तैयारी शुरू हो गई। अब भगवान की कृपा से यह मंदिर अपने मूल स्वरूप में आ रहा है।
मंदिर में सजीव मूर्तियों का आकर्षक दर्शन
हीरेश्वर महादेव मंदिर में भगवान शिव के विभिन्न रूपों की सजीव कलात्मक मूर्तियां सहज ही हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लेती है। इन मूर्तियों में डांडिया नृत्य, शोभायात्रा, रथयात्रा, नाग-नागिन, शिवजी का गंगा अवतरण, कैलाश पर्वत पर देव दर्शन, शिव के त्रिमुख अवतार आदि के दृश्य देखे जा सकते हैं। निज मंदिर के चारों ओर तपस्वी ऋषियों को आशीर्वाद देते शिव के दर्शन, शिव द्वारा हलाहल विषपान करते हुए दर्शन, शिव के विवाह दर्शन के दृश्य सजीव नजर आते हैं।
हरियाली से लद-कद होगा मंदिर परिसर
शिव शक्ति नगर में चार बीघा जमीन पर बना हीरेश्वर महादेव मंदिर अब हरियाली से भी लद-कद होगा। मंदिर की चारदीवारी के सटते भ्रमण-पथ बनाया जा रहा है। इसके अलावा पेड़-पौधों और हरी दूब लगाने का काम भी जल्द शुरू होगा। मकराना के प्रसिद्ध सफेद संगमरमर बने मंदिर के निर्माण को अंतिम रूप देने के लिए उड़ीसा से आए हुए कारीगर रात-दिन जुटे हुए हैं।
मंदिर में नहीं चढ़ेगी नगदी
हीरेश्वर महादेव मंदिर के व्यवस्थापक मंडल से जुड़े विष्णु गहलोत ने बताया कि मंदिर में आने वाले श्रद्धालु यहां किसी भी प्रकार की नगदी नहीं चढ़ाएंगे। मंदिर में सिर्फ पुष्प, जल का अर्पण ही हो सकेगा। गहलोत ने बताया कि मंदिर के दैनिक खर्चों की व्यवस्था हमारे परिवार की ओर से ही की जाएगी। स्व. सेठ हीरालाल गहलोत की भी यही भावना थी, ताकि भविष्य में मंदिर को लेकर किसी के मन में मनमुटाव न आए।
प्राण-प्रतिष्ठा में शामिल होंगे दिग्गज नेता
आगामी 22 अगस्त को हीरेश्वर महादेव मंदिर में मूर्तियों की प्राण-प्रतिष्ठा समारोह में दिग्गज नेताओं के शामिल होने की संभावना है। कांग्रेस नेता गोपाल गहलोत ने बताया कि समारोह में पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अशोक गहलोत, कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष सचिन पायलट, प्रतिपक्ष नेता रामेश्वर लाल डूडी, सांसद डॉ. कर्ण सिंह यादव, पूर्व मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला सहित अनेक नेता एवं समाज के प्रबुद्धजन इस समारोह में शामिल होंगे। प्रेस वार्ता में स्व. सेठ हीरालाल गहलोत की पत्नी तुलसी देवी सहित उनके बेटे विष्णु गहलोत, गोपाल, बंशी, किशन, माणक, सुखदेव और ओमप्रकाश व अन्य परिवारजन शामिल हुए।