बीकानेर abhayindia.com भीनासर रोही स्थित श्रीगणेश धोरा धाम में सडक निर्माण कराने की मांग को लेकर बुधवार को श्रीगणेश धोरा धाम में सडक निर्माण के लिए कलक्टर से मिले श्रद्धालुओं के शिष्टमंडल ने जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम को ज्ञापन सौंपा।
शिष्टमंडल ने कलक्टर को दिए ज्ञापन में बताया कि उदयरामसर रोड से श्री गणेश धोरा धाम तक पांच सौ मीटर तक का मार्ग पर कंकरीट पसरी हुई है, इससे यहां आने वाले श्रीगणेश धोरा धाम में सडक निर्माण के लिए कलक्टर से मिले श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना करना पडता है। पूर्व में जिला कलक्टर बीकानेर (सहायता) के निर्देश पर ग्रेवल सडक व कंकरीट की ब्लास्ट बिछाई गई थी, लेकिन डामरीकरण नहीं किया गया।
शिष्टमंडल ने बताया कि श्रीगणेश धोरा धाम अलौकिक स्थान है, जहां बुधवार ही नहीं, बल्कि हर दिन बडी संख्या में श्रीगणेश धोरा धाम में सडक निर्माण के लिए कलक्टर से मिले श्रद्धालु दर्शनों के लिए पहुंचते है। गुरु पूर्णिमा, गणेश चतुर्थी के मौके पर भरने वाले मेले में हजारों की संख्या में श्रीगणेश धोरा धाम में सडक निर्माण के लिए कलक्टर से मिले श्रद्धालु यहां आकर दर्शन लाभ लेते हैं। कलक्टर गौतम ने शिष्टमंडल को आश्वस्त किया कि वे जल्द ही वहां सडक निर्माण का कार्य करवाएंगे, इसके लिए उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिए, साथ ही यह कहा कि वे स्वयं भी धाम पहुंचकर वहां के जायजा लेंगे। शिष्टमंडल में देहात कांग्रेस के उपाध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता कॉमरेड हनुमान चौधरी, सत्यनारायण भोजक, एस. के. सिंह, राजेश कश्यप सहित बडी संख्या में श्रीगणेश धोरा धाम में सडक निर्माण के लिए कलक्टर से मिले श्रद्धालु शामिल थे।