Sunday, January 26, 2025
Hometrendingश्रीगणेश धोरा धाम में सडक निर्माण के लिए कलक्‍टर से मिले श्रद्धालु

श्रीगणेश धोरा धाम में सडक निर्माण के लिए कलक्‍टर से मिले श्रद्धालु

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com भीनासर रोही स्थित श्रीगणेश धोरा धाम में सडक निर्माण कराने की मांग को लेकर बुधवार को श्रीगणेश धोरा धाम में सडक निर्माण के लिए कलक्‍टर से मिले श्रद्धालुओं के शिष्‍टमंडल ने जिला कलक्‍टर कुमारपाल गौतम को ज्ञापन सौंपा

शिष्‍टमंडल ने कलक्‍टर को दिए ज्ञापन में बताया कि उदयरामसर रोड से श्री गणेश धोरा धाम तक पांच सौ मीटर तक का मार्ग पर कंकरीट पसरी हुई हैइससे यहां आने वाले श्रीगणेश धोरा धाम में सडक निर्माण के लिए कलक्‍टर से मिले श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना करना पडता है। पूर्व में जिला कलक्‍टर बीकानेर (सहायताके निर्देश पर ग्रेवल सडक कंकरीट की ब्‍लास्‍ट बिछाई गई थीलेकिन डामरीकरण नहीं किया गया।

शिष्‍टमंडल ने बताया कि श्रीगणेश धोरा धाम अलौकिक स्‍थान हैजहां बुधवार ही नहींबल्कि हर दिन बडी संख्‍या में श्रीगणेश धोरा धाम में सडक निर्माण के लिए कलक्‍टर से मिले श्रद्धालु दर्शनों के लिए पहुंचते है। गुरु पूर्णिमागणेश चतुर्थी के मौके पर भरने वाले मेले में हजारों की संख्‍या में श्रीगणेश धोरा धाम में सडक निर्माण के लिए कलक्‍टर से मिले श्रद्धालु यहां आकर दर्शन लाभ लेते हैं। कलक्‍टर गौतम ने शिष्‍टमंडल को आश्‍वस्‍त किया कि वे जल्‍द ही वहां सडक निर्माण का कार्य करवाएंगेइसके लिए उन्‍होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश भी दिएसाथ ही यह कहा कि वे स्‍वयं भी धाम पहुंचकर वहां के जायजा लेंगे। शिष्‍टमंडल में देहात कांग्रेस के उपाध्‍यक्ष एवं वरिष्‍ठ कांग्रेस नेता कॉमरेड हनुमान चौधरीसत्‍यनारायण भोजकएस. के. सिंहराजेश कश्‍यप सहित बडी संख्‍या में श्रीगणेश धोरा धाम में सडक निर्माण के लिए कलक्‍टर से मिले श्रद्धालु शामिल थे।

बीकानेर : आयकर दिवस पर अपनाघर में प्रभुजी की सेवा में जुटे…

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular