Thursday, January 16, 2025
Hometrendingलॉयन्स क्लब उड़ान की नई कार्यकारिणी का गठन, डॉ. दीपिका व्यास बनी...

लॉयन्स क्लब उड़ान की नई कार्यकारिणी का गठन, डॉ. दीपिका व्यास बनी अध्यक्ष

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)  लॉयन्स क्लब उड़ान की कार्यकारिणी का गठन सर्वसम्मिति से किया गया। इसमें अध्यक्ष पद पर डॉ. दीपिका व्यास और सचिव पद पर आशा पारीक एवं कोषाध्यक्ष के पद पर वरूणा पुरोहित का मनोनयन हुआ। 

वर्तमान अध्यक्ष डॉ. विजय लक्ष्मी व्यास ने बताया कि नई कार्यकारिणी जुलाई 2019 से से कार्य प्रारंभ करेगी। उन्होंने बताया कि लॉयन्स क्लब उड़ान एवं युनिवर्सल द्वारा समयसमय पर सामाजिक सरोकार के कार्य किये जाते हैं। नई कार्यकारिणी के सर्वसम्मत चुनाव के बाद गत दिनों जयपुर में हुए प्रान्तीय सम्मेलन में प्रान्तपाल द्वारा नवनिर्वाचित विजन चेयर पर्सन लॉयन अर्चना थानवी एवं युनिवर्सल के जॉन चेयर पर्सन इन्दर कुमार चाण्डक का दोनों क्लब द्वारा सम्मान किया गया। इस मौके पर लॉयन्स क्लब उड़ान एवं युनिवर्सल के पदाधिकारी उपस्थित थे।

जस्सूसर गेट क्षेत्र में फिर लहराई केसरिया ध्वजाएं, तब जाकर…, देखें वीडियो

जस्सूसर गेट क्षेत्र में केसरिया ध्वज हटाने को लेकर मचा बवाल, मौके…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular