Tuesday, April 23, 2024
Hometrendingराजस्‍थान को लेकर कांग्रेस हाईकमान में मंथन जारी, सोनिया से मिले पायलट,...

राजस्‍थान को लेकर कांग्रेस हाईकमान में मंथन जारी, सोनिया से मिले पायलट, अब शेयरिंग फार्मूला…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com राजस्‍थान में मंत्रिमंडल फेरबदल और राजनीतिक नियुक्तियों से पहले कांग्रेस हाईकमान स्‍तर पर मंथन का दौर अब भी जारी है। इस बीच, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के बाद आज दोपहर सचिन पायलट ने दिल्ली में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात की है। करीब 40 मिनट की इस मुलाकात में पायलट ने अपने समर्थकों की मंत्रिमंडल और सरकार में हिस्सेदारी को लेकर बात रखी है। पायलट अपने साथ कुछ रिपोर्ट्स भी लेकर गए थे। पायलट ने पिछले साल बगावत से वापसी के बाद सुलह कमेटी में तय हुए मुद्दों के अब तक समाधान नहीं होने की बात रखी। उन्होंने सोनिया गांधी के सामने विपक्ष में रहकर कांग्रेस के लिए फील्ड में काम करने वाले नेताओं और कार्यकर्ताओं को सरकार में पद देने की बात भी रखी। बताया जा रहा है कि इस मुलाकात के बाद अब राजस्थान में मंत्रिमंडल विस्तार और राजनीतिक नियुक्तियों का रास्ता साफ हो सकता है।

इधर, पार्टी सूत्रों के मुताबिक, कांग्रेस हाईकमान राजस्थान में मंत्रिमंडल फेरबदल और राजनीतिक नियुक्तियों में शेयरिंग फॉर्मूला लागू करना चाहता है। ताकि गहलोत और पायलट खेमे के नेताओं के बीच खींचतान कम हो सके। हाईकमान को पता है कि अब दो साल से भी कम समय बाद पार्टी को चुनाव में जाना है। ऐसे में दोनों गुटों में न केवल दोनों गुटों में खींचतान दूर करने तथा असंतुष्‍ट विधायकों को सत्‍ता व संगठन में जल्‍द भागीदारी भी देनी होगी।

आपको बता दें कि मंत्रिमंडल फेरबदल और सरकार में खाली पड़े बोर्ड निगमों में होने वाली नियुक्तियों पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कांग्रेस हाईकमान को अपनी रिपोर्ट दे चुके हैं। गहलोत ने कल सोनिया गांधी से मुलाकात के बाद कहा था कि मंत्रिमंडल फेरबदल पर मुझसे जो रिपोर्ट मांगी उसे ब्रीफ किया जा चुका है। हमने हाईकमान पर फैसला छोड़ दिया है। हाईकमान जो फैसला करेगा वह मंजूर होगा।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular