Sunday, December 29, 2024
Hometrendingसर्द रातें आते ही चोरों की धमा-चौकड़ी शुरू, मार्केट में बोला धावा

सर्द रातें आते ही चोरों की धमा-चौकड़ी शुरू, मार्केट में बोला धावा

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। सर्दी बढऩे के साथ ही शहर में चोरों ने दस्तक दे दी है। बीती रात शहर में कोटगेट के पास रामदेव मार्केट में हुई चोरी की बड़ी वारदात में अज्ञात चोर साड़ी और सूट की दुकान के ताले तोड़ कर गल्ले में रखे पौने दो लाख रूपये नगदी उड़ा ले गये। मंगलवार सुबह इसकी सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने जांच पड़ताल शुरू की।

जानकारी के अनुसार सेरूणा का बीरबल राम भादू यहां रामदेव मार्केट में साड़ी और सूट की दुकान करता है, जो रात को अपनी दुकान बंद कर चला गया। सुबह पड़ोसी दुकानदारी के जरिये उसे खबर मिली कि दुकान के ताले टूटे हुए है। खबर मिलते ही अपनी दुकान पहुंचे बीरबल राम ने शट्टर खोल कर देखा तो अंदर सारा सामान बिखरा हुआ पड़ा था और गल्ले में रखे १ लाख ८९ हजार रूपये गायब थे।

मार्केट की दुकान में चोरी खबर मिलने के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। दुकानदारों ने बताया कि रात को तमाम दुकानें बंद हो जाने के बाद मार्केट का मु य दरवाजा बंद हो जाता है, लेकिन चोरों ने ऊपर के रास्ते से मार्केट में घुस दुकान में सेंध मारी है।

…और कोटगेट रेलवे क्रॉसिंग पर बाल-बाल बची स्कूटी सवार युवती

वास्तु दोष के चक्कर में बीकानेर के व्यापारी को लगाया लाखों का फटका

वास्तु दोष के चक्कर में बीकानेर के व्यापारी को लगाया लाखों का फटका

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular