








जयपुर Abhayindia.com भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) के एडीजी दिनेश एमएन के नाम पर ठगी का प्रयास करने का मामला सामने आया है। मामले के अनुसार, जालसाजों ने वाट्सऐप डीपी पर आइपीएस एमएन का फोटो लगाकर परिचित अधिकारियों को संदेश भेजा। मीटिंग में व्यस्त होने का हवाला दे अर्जेंट रुपयों की आवश्यकता बताई।कुछ अधीनस्थ अधिकारियों ने जालसाज के झांसे में आने की बजाय आइपीएस एमएन से संपर्क किया। तब मामले का पता चला। बाद में आइपीएस एमएन ने सभी परिचितों को जालसाजों से सावधान रहने के लिए मैसेज भेजा। मीडिया के जरिए भी सभी परिचितों को सतर्क रहने का मैसेज किया।
आपको बता दें कि पुलिस अब इस मामले में मोबाइल नंबर व लोकेशन के जरिए जालसाज का पता लगाने में जुटी है। हालांकि उक्त वाट्सऐप नंबर चालू है। बताया जाता है कि आइपीएस एमएन के बाद इसी वाट्सऐप नंबर पर प्रदेश के एक बड़े नेता की फोटो लगाकर उनके परिचितों से रकम मांगने के लिए संदेश भेजे जा रहे हैं।





