Wednesday, May 14, 2025
Hometrendingबिजली उपभोक्‍ताओं के लिए बड़ी खबर, …अब मोबाइल बताएगा आपके मीटर की...

बिजली उपभोक्‍ताओं के लिए बड़ी खबर, …अब मोबाइल बताएगा आपके मीटर की कुंडली

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर abhayindia.com यदि आप प्रतिमाह 200 यूनिट बिजली खर्च करते है तो ऊर्जा विभाग आपके यहां स्‍मार्ट मीटर लगाएगा। इस मीटर के जरिये आप बाहर रहकर भी अपने घर में बिजली की खपत का पता लगा सकेंगे। लोड पैटर्न के तहत दिनभर बिजली खपत की जानकारी मोबाइल पर मिल जाएगी। किस समय कितनी बिजली खर्च हुई, इसका भी पता चल जाएगा। यही नहीं, यदि आपने बिजली का बिल जमा नहीं कराया तो सीधे डिस्कॉम ऑफिस से ही बिजली सप्लाई बंद कर दी जाएगी।

सूत्रों के मुताबिक, ऊर्जा विभाग ने ऐसे मीटर लगाने के लिए जयपुर, अजमेर व जोधपुर तीनों डिस्कॉम से उपभोक्ताओं की जानकारी मांगी है। इस मीटर से लोड कट ऑफ सुविधा होने पर इनवर्टर की जरूरत नहीं रहेगी, क्योंकि उत्पादन कम होगा तो पूरे क्षेत्र में सप्लाई बंद करने की बजाय बिजली का लोड बंट जाएगा। कहीं एक साथ लोड बढने का भी पता चल जाएगा। इससे बिजली चोरी भी आसानी से पकड़ी जा सकेगी।

स्‍मार्ट मीटर लगने से घर-घर या दुकान और फैक्ट्री जाकर रीडिंग लेने से निजात मिल जाएगी। रीडिंग व्यवस्था ऑनलाइन हो जाएगी। खास बात यह भी हे कि स्मार्ट मीटर खरीद और उसे लगाने के लिए पैसा नहीं देना होगा। सूत्रों ने बताया कि अजमेर डिस्कॉम में 1.82 लाख मीटर लगाने के आदेश जारी कर दिए है, जबकि जयपुर में यह काम अभी अटका हुआ है।

Ad Ad Ad Ad
- Advertisment -

Most Popular