अभय इंडिया डेस्क.
ऑस्ट्रेलिया के सर डॉन ब्रेडमैन के प्रथम श्रेणी क्रिकेट में रनों के औसत के रिकॉर्ड को एक अफगानी क्रिकेटर ने तोड़ दिया है। अफगनिस्तान के 18 वर्षीय बहीर शाह ने 121.77 के औसत से रन बनाकर सर डॉन ब्रेडमैन को पीछे छोड़ा है। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में ब्रेडमैन का औसत 95.14 था। प्रथम श्रेणी क्रिकेट की दुनिया में औसत के मामले में ब्रेडमेन के बाद भारत के विजय मर्चेंट का नामा आता है। उनके रनों का औसत 71.64 है।
अफगानी क्रिकेटर बहीर शाह ने चालू सीजन में पहले ही मैच में अविजित 256 रनों की पारी खेली है। अपनी इस पहली धमाकेदार पारी के साथ शाह डेब्यू मैच में सबसे अधिक रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं। प्रथम श्रेणी डेब्यू में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड अभी तक मुंबई से खेलने वाले अमोल मजूमदार (260) के नाम दर्ज है। बहीर ने अपने प्रथम श्रेणी करियर में अब तक केवल चार मैच ही खेले हैं। जिनमें वो 831 रन बना चुके हैं, जो कि सबसे ज्यादा रन बनाने का नया विश्व रिकॉर्ड है।
बहीर फिलहाल अफगानिस्तान की टीम के साथ अंडर-19 विश्व कप टूर्नामेंट खेलने के लिए न्यूजीलैंड गए हुए हैं। वहां भी उनका बल्ला रन बरसा रहा हैं।