बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। प्रदेश में पूर्ववर्ती भाजपा सरकार के कार्यकाल के दौरान नगर विकास न्यास (यूआईटी) की ओर से स्वीकृत किए विकास कार्य शुरू नहीं होने से नाराज पूर्व न्यास अध्यक्ष महावीर रांका के नेतृत्व में गुरूवार को शहर भाजपाईयों ने जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा। इस दरम्यान उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि यदि 15 दिनों के अंदर स्वीकृत विकास कार्य शुरू नहीं हुए तो आंदोलन किया जाएगा।
पूर्व अध्यक्ष रांका ने कलक्टर को अवगत कराया कि उन्होंने अपने न्यास चैयरमेन कार्यकाल के दौरान शहर के विकास को दृष्टिगत अनेक कार्य स्वीकृत कर उनके टैंडर भी जारी करवा दिए, लेकिन सत्ता बदलाव के बाद अब उन विकास कार्यो को चालू नहीं करवाया जा रहा है। भारत माता पार्क, बीकानेर पूर्व व पश्चिम क्षेत्र में 2000 एलईडी लाइट्स, ओपन जिम और झूले, घड़सीसर रोड डिवाइडर और लाइट वर्क, हॉस्पिटल डिवाइडर वर्क तथा अन्य कई ऐसे स्वीकृत कार्य हैं, जो पूर्ण नहीं किए गए हैं। ज्ञापन देने पहुंचे भाजपाईयों ने चेतावनी भरे लहजे में कहा कि यदि 15 दिन के अंदर स्वीकृत कार्यों को चालू नहीं करवाया गया तो आमजन के साथ मिलकर जिला मुख्यालय पर आंदोलन किया जाएगा।
ज्ञापन देने पहुंचे शिष्टमंडल में भाजपा उपाध्यक्ष गोकुल जोशी, एडवोकेट सुरेश शर्मा, किशन चौधरी, गोविन्द सिंह कच्छावा, विष्णु पुरी, सुशील शर्मा, ओम राजपुरोहित, रमेश सैनी, बृजरतन भाटी, पुखराज सोनी, पार्षद मोहम्मद ताहिर, प्रणव भोजक, कुलदीप यादव, पवन महनोत, विक्की गहलोत, महिला मोर्चा अध्यक्ष मधुरिमा सिंह, महामंत्री सुमन जैन, प्रोमिला गौतम, मंजूलता रावत, निर्मला भाटी, कमलजीत, सतनाम, अंकित तंवर, राजवीर गहलोत, तोलचन्द जोशी, मुकेश पंवार, शिवरतन भाटी, धनराज गहलोत, छैलू सिंह, श्याम पारीक, मुकेश गहलोत सहित अनेक कार्यकर्ता शामिल रहे।