Saturday, April 20, 2024
Homeबीकानेरकलक्टर झल्ला कर बोले- ये संभाग मुख्यालय है या कस्बा?

कलक्टर झल्ला कर बोले- ये संभाग मुख्यालय है या कस्बा?

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। जिला कलक्टर कुमारपाल गौतम ने निरीक्षण के दौरान एम. एम. ग्राउंड के पीछे स्थित जवाहर नगर में निरीक्षण करते हुए जब सड़कों पर पशु घूमते देखा, वहां कई तबेले बने थे जहां बड़ी संख्या में दुधारू पशु बंधे थे। उन्होंने देखा कि सड़कों पर गोबर का ढेर लगा है, इस पर नाराजगी जताते हुए जिला कलक्टर ने कहा कि यह संभाग मुख्यालय है या कोई ग्रामीण कस्बा? उन्होंने आयुक्त नगर निगम कहा कि कॉलोनी में तबेले बनाकर पशु रखने वालों को नोटिस जारी कर पाबंद करें तथा सड़कों पर लगे गोबर के ढेर को हटवाया जाए।

निरीक्षण के दौरान पुरानी गजनेर रोड पर कुछ लोगों ने बताया कि साहब कचरा डालने के पात्र तो यहां लंबे समय से उलटे रखे हुए हैं। गौतम और आयुक्त नगर निगम ने देखा कि दो बड़ी साइज के कचरा पात्र सड़क के किनारे उल्टे रखे थे और आसपास कचरा बिखरा पड़ा था। आयुक्त नगर निगम ने वहीं से क्षेत्र के अधिकारी को फोन पर निर्देश दिए कि कचरा पात्र को सीधा रखा जाए तथा सफाई कर्मचारियों को पाबंद किया जाए कि कचरा पात्र में ही कचरा डालें। जिला कलक्टर ने लोगों से भी अपील की कचरा सड़क पर न फेंके और कचरा डालने के लिए कचरा-पात्र का ही इस्तेमाल करें। दुकानें और कमर्शियल कॉम्पलेक्स मालिक भी अपने यहां का कचरा कचरा पात्रों में ही डलवाना सुनिश्चित करें। यह सोचना चाहिए कि सड़क का कचरा हमारे ही घर, मोहल्ले और शहर की सुंदरता को खराब करता है।

…इसलिए घरों में आता है दूषित पानी, कलक्टर ने ऐसे पकड़ी खामी…

प्रशासन को चेताया, 15 दिन में शुरू करो बंद हुए काम, नहीं तो…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular