Thursday, December 26, 2024
Hometrendingदसवीं बोर्ड परीक्षा का कार्यक्रम घोषित, 14 को होगा पहला पेपर

दसवीं बोर्ड परीक्षा का कार्यक्रम घोषित, 14 को होगा पहला पेपर

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

अजमेर (अभय इंडिया न्यूज)। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने साल 2019 की सैकंडरी (10वीं) परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिया गया है। घोषित कार्यक्रम के अनुसार यह परीक्षा आगामी 14 मार्च से शुरु होगी।

बोर्ड की सचिव मेघना चौधरी ने बताया कि 14 मार्च को अंग्रेजी, 16 मार्च को हिंदी, 8 मार्च को तृतीय भाषा (संस्कृत, उर्दू, गुजराती, सिंधी व पंजाबी), 22 मार्च को गणित, 25 मार्च को विज्ञान और 27 मार्च को सामाजिक विज्ञान की परीक्षा आयोजित होगी।

उन्होंने बताया कि प्रवेशिका परीक्षा 2019 और सैकंडरी (व्यावसायिक) परीक्षा 2019 अठाइस मार्च को समाप्त होगी और सैकंडरी मूक बधिर परीक्षा भी 27 मार्च को समाप्त हो जाएगी। बोर्ड का आधिकारिक परीक्षा कार्यक्रम वेबसाइट पर देखा जा सकता है। आपको बता दें कि हायर सैकंडरी (12वीं) की परीक्षाएं सात मार्च से दो अप्रैल तक आयोजित होगी। दसवीं एवं बारहवीं परीक्षा 2019 के लिए २० लाख से अधिक परीक्षार्थी शामिल होंगे।

आतंकियों पर भारी पड़ी ‘शनि’ की सुबह, मूसा के करीबी सहित 6 हुए ढेर

बीकानेरी स्वाद : 15 किलो का समोसा, 22 किलो की कचौरी के बाद अब खाइए 5 किलो वजन की ये लजीज फीणी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular