Monday, December 23, 2024
Hometrendingग्रेनेड हमले में पत्रकार सहित दस लोग घायल, इलाके में तनाव उत्पन्न

ग्रेनेड हमले में पत्रकार सहित दस लोग घायल, इलाके में तनाव उत्पन्न

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

श्रीनगर abhayindia.com दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में उपायुक्त कार्यालय के बाहर आज शनिवार को आतंकवादियों द्वारा किए ग्रेनेड हमले में कम से कम 10 लोग घायल हो गए।पुलिस के अधिकारी ने बताया कि अनंतनाग में कड़ी सुरक्षा वाले परिसर के बाहर सुरक्षा गश्ती दल पर सुबह करीब 11 बजे ग्रेनेड फेंका गया। जम्मू और कश्मीर पुलिस के अनुसार एक यातायात पुलिसकर्मी और पत्रकार सहित 10 लोग घायल। अभी तक केवल मामूली चोटों की सूचना है।

यह न्यूज़ भी पढ़े :  

वैभव के आरसीए अध्‍यक्ष बनने पर भाजपा प्रदेशाध्‍यक्ष पूनिया का आया ये बड़ा बयान…

उन्होंने बताया कि ग्रेनेड का निशाना चूक जाने के कारण वह सड़क के पास ही फट गया, जिससे वहां गुजर रहे 10 लोग घायल हो गए। घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है। हमले के बाद इलाके में तनाव उत्पन्न हो गया है।अधिकारी ने बताया कि सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर हमले में शामिल आतंकवादियों की तलाश शुरू कर दी है। अभी तक किसी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।

 

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular