बीकाने रabhayindia.com रेलवे से सेवानिवृत्त कर्मचारियों के लिए उत्तर पश्चिमी रेलवे के जयपुर स्थित केन्द्रीय अस्पताल में आज से टेलीमेडिसिन की सुविधा शुरू की गई है। इसका उद्घाटन महाप्रबंधक आनन्द प्रकाश ने किया।
वरिष्ठ वाणिज्य मंडल प्रबंधक जितेन्द्र मीणा के अनुसार वरिष्ठ नागरिकों को कमजोर प्रतिरक्षा और साथ ही अन्य बीमारियों के कारण कोविड-19 संक्रमण का अधिक खतरा रहता है, इसलिए सेवानिवृत्त रेलवे कार्मिकों के लिए उत्तर पश्चिमी रेलवे के केंद्रीय अस्पताल में टेलीमेडिसिन सुविधा शुरू की गई है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अभय शर्मा के अनुसार टेलीमेडिसिन सेवा को कोविड-19 महामारी के समय में सेवानिवृत्त रेलकर्मियों की सुविधा के लिए एक पायलट परियोजना के रूप में शुरू किया जा रहा है। इस अवसर पर महाप्रबंधक आनंद प्रकाश ने कहा कि टेलीमेडिसिन सुविधा के कारण सेवानिवृत्त रेल कर्मियों को अस्पताल ना आने के कारण कोरोना संक्रमण का खतरा कम रहेगा। उन्हें टेलीफोन के माध्यम से परामर्श दिया जाएगा एवं दवाइयां उपलब्ध करवाई जाएंगी।
दिया जाएगा रोगों का परामर्श
यह सुविधा विशेषज्ञ चिकित्सा सेवाओं के लिए प्रदान की जाएगी। इस सुविधा के लिए मरीज टेलीफोन पर पूर्व अपॉइंटमेंट प्राप्त कर सकते हैं। मरीज को मेडिसिन, सर्जरी, कान- नाक- गला रोग, अस्थि रोग, दंत रोग मनोरोग, महिला रोग आदि सभी विशिष्ट सेवाओं पर परामर्श दिया जाएगा। आवंटित समय पर रोगी का सोशल मीडिया के जरिए कॉल प्राप्त किया जाएगा और नुस्खे के साथ परामर्श उसी पर दिया जाएगा।