Friday, September 20, 2024
Hometrendingशिक्षकों ने सरकार को दी आर-पार की लड़ाई की चेतावनी

शिक्षकों ने सरकार को दी आर-पार की लड़ाई की चेतावनी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com तबादलों को लेकर तृतीय श्रेणी शिक्षक एक बार फिर आंदोलन की तैयारी में जुट गए हैं। इसी क्रम में 25 दिसम्बर को शिक्षक अपनी मांग को लेकर राजधानी जयपुर के शहीद स्मारक पर आवाज उठाएंगे। इससे पूर्व प्रदेश के शिक्षक संगठनों ने एक शिक्षक संयुक्त मोर्चा का गठन किया और इस बार सरकार से आरपार की लड़ाई की चेतावनी दी है।

आंदोलन को सफल बनाने के लिए शिक्षक संगठन शादी के निमंत्रण कार्ड की तरह तबादला आक्रोश रैली के आमंत्रण पत्र बांट रहे हैं। राजस्थान शिक्षक संघ एकीकृत के प्रदेशाध्यक्ष हरपाल दादरवाल ने बताया कि 25 दिसंबर के आंदोलन को लेकर शिक्षकों की ओर से निमंत्रण पत्र बांट कर शिक्षकों को आंदोलन में शरीक होने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। गौरतलब है कि चार साल के लंबे इंतजार के बाद अगस्त 2021 को थर्ड ग्रेड शिक्षकों के तबादलों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे, जिसमें करीब 85 हजार शिक्षकों ने तबादलों के लिए आवेदन किए थ, लेकिन उनके तबादले आज तक नहीं हुए। इसके बाद शिक्षा मंत्री लगातार तबादला नीति पारित होने के बाद ही तृतीय श्रेणी शिक्षकों के तबादले किए जाने की बात कहते रहे, जिसके चलते 85 हजार आवेदन रद्दी हो गए।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular