Monday, November 25, 2024
Hometrendingटैलेण्ट हंट मय स्कोलरशिप परीक्षा 'सिन्जीनियस' 31 मार्च को, अभी रजिस्ट्रेशन...

टैलेण्ट हंट मय स्कोलरशिप परीक्षा ‘सिन्जीनियस’ 31 मार्च को, अभी रजिस्ट्रेशन…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। सिंथेसिस गु्रप ऑफ एज्युकेशन द्वारा टैलेण्ट हंट मय स्कोलरशिप परीक्षा ‘सिन्जीनियस’ का आयोजन 31 मार्च को किया जााएगा। सिंथेसिस के अकादमिक निदेशक डॉ. श्वेत गोस्वामी के अनुसार यह परीक्षा 7वीं से 12वीं तक के विद्यार्थी दे सकते है। कक्षा 11वीं एवं 12 वीं में केवल विज्ञान संकाय (जीव विज्ञान या गणित वर्ग) के विद्यार्थी ही हिस्सा ले सकते हैं। 7वीं से 12वीं तक कुल आठ श्रेणियाँ रखी गई है। इस परीक्षा के नि:शुल्क रजिस्ट्रेशन फॉर्म ऑनलाइन एवं ऑफलाइन में से किसी भी तरीके से भरे जा सकते है।

डॉ. गोस्वामी ने बताया कि इस परीक्षा के लिये रजिस्ट्रेशन 20 मार्च से प्रारंभ होंगे तथा इसकी अंतिम तारीख 30 मार्च 2019 है। कक्षा 7 से 10 तक परीक्षा में विज्ञान और गणित पर आधारित प्रश्न पूछे जायेंगे, जबकि कक्षा 11 वीं से 12वीं तक परीक्षा में भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान अथवा गणित विषयों पर आधारित प्रश्न होंगे। परीक्षा में बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। इस परीक्षा में प्रत्येक कक्षावार श्रेणी में विगत कक्षा का एनसीईआरटी का पूर्ण पाठ्यक्रम आएगा।

डॉ. गोस्वामी ने बताया कि ‘सिन्जीनियस’ परीक्षा विद्यार्थियों के लिए एक सुनहरा अवसर है। इसके माध्यम से विद्यार्थी अपनी बौद्धिक प्रतिभा का प्रदर्शन राज्य स्तर पर कर सकते हैं। प्रत्येक श्रेणी में प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को गोल्ड, सिल्वर व ब्रॉंज मेडल के अलावा प्रतिशत अंकों के आधार 10 से 30 प्रतिशत स्कोलरशिप दी जाएगी और इसी प्रकार चौथे से दसवें स्थान वाले विद्यार्थी को स्कोलरशिप के अलावा उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रमाण-पत्र दिया जाएगा। परीक्षा के संदर्भ में ज्यादा जानकारी सिंथेसिस संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है तथा हेल्पलाईन नम्बर 80030948, 91/92/93, 0151-2206735 से भी प्राप्त कि जा सकती है। सिन्जीनियस परीक्षा के लिए परीक्षा केन्द्र शिवबाड़ी स्थित सिंथेसिस कोचिंग रहेगा।

आज जाते-जाते डीजीपी दे गए ऐसे तत्वों को सलाखों के पीछे डालने के निर्देश…

Bikaner news politics crime university education

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular