Sunday, January 12, 2025
Hometrendingखण्डेलवाल वैश्य समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह संपन्न

खण्डेलवाल वैश्य समाज का प्रतिभा सम्मान समारोह संपन्न

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com खण्डेलवाल वैश्य भवन ट्रस्ट की ओर से बीकानेर खण्डेलवाल समाज का होली मिलन व प्रतिभा सम्मारोह का आयोजन उद्योग भवन रानी बाजार में किया गया। इसमें मुख्य अतिथि स्वामी विमर्शानंद गिरि महाराज, महंत शिवबाड़ी थे। प्रारम्भ में दिज्जवल्लित यह गणेश वंदना के साथ खेलकूद प्रतियोगिता व सांस्कृतिक प्रोग्राम के विजेताओं को पुरस्‍कार के साथ 75 वर्ष पूरे होने व सेवानिवृत होने वालों तथा 25 व 50 सालगिरह वाले परिवार वालों का सम्मान किया गया।

मुख्य सचिव मुकेश गुप्ता द्वारा समाज की गत वर्ष की गतिविधि बताई गई। मुख्य अतिथि महन्त ने कहा कि पूरे देश में वैश्य समाज का पूरा योगदान रहता है। सभी को समाज को आगे बढ़ाते हुए पूरा देश का ध्यान रखना है। संरक्षक बनवारी लाल रावत ने सभी समाज बंधु को समाज के विकास के लिए पूरा योगदान करने के लिए आभार व्यक्त किया। साथ ही आगामी चुनाव में मतदान करने अवश्य जाएं, इस पर जोर दिया। अंत में अध्यक्ष ने सभी का आभार जताया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular