







नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में गणतंत्र दिवस पर ट्रेक्टर रैली के दौरान लाल किले पर आंदोलनकारी किसानों द्वारा की गई हिंसा को लेकर सिस्टम अब सख्त हो गया है। इस पूरे मामले की जांच क्राइम ब्रांच करेगी। हिंसक घटना को लेकर अलग-अलग थानों में 22 एफआईआर दर्ज हो चुकी हैं। एफआईआर में कई किसान नेताओं के नाम भी शामिल है। दिल्ली पुलिस ने हिंसा में लिप्त करीब 200 लोगों को हिरासत में लिया है।
आपको बता दें कि दिल्ली पुलिस ने उपद्रवियों के खिलाफ डकैती, लूट, जान से मारने या चोट पहुंचाने की कोशिश, 120 बी, आपराधिक साजिश रचने और अन्य धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की है।
हिंसा के दौरान किसानों के हमलों में दिल्ली पुलिस के 300 से ज्यादा जवान जख्मी हुए हैं। फिलहाल हिंसा को लेकर दिल्ली पुलिस कमिश्नर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक कर रहे हैं।



