







बीकानेर abhayindia.com बीकानेर में कोरोना संक्रमण का दायरा बढने के साथ ही अब सिस्टम भी सख्ती बरतने लगा है। आज कोटगेट पुलिस थाना क्षेत्र के खजांची मार्केट, हीरालाल मॉल तथा फड बाजार क्षेत्र, रामलाल पीरूमल की दुकान तक एवं संपूर्ण पर बाजार क्षेत्र के अलावा कुछ अन्य क्षेत्रों में भी पुलिस ने निषेधाज्ञा की पालना कराने के लिए समझाइश के साथ सख्ती भी दिखाई।
कोटगेट थानाप्रभारी धरम पूनिया ने अभय इंडिया को बातचीत में बताया कि कोरोना के संक्रमण के दायरे को देखते हुए खजांची मार्केट, हीरालाल मॉल तथा फड बाजार क्षेत्र में निषेधाज्ञा की पूर्णत: पालना करवाई जा रही है। लोगों से समझाइश का दौर भी चल रहा है।
आपको बता दें कि कलक्टर कुमारपाल गौतम और पुलिस अधीक्षक प्रदीप मोहन शर्मा ने कल अधिकारियों के साथ बैठक में कोरोना के बढते मामलों में चिंता जताते हुए गाइड लाइन की अक्षरश: पालना कराने के निर्देश दिए थे। इसकी पालना में आज कई जगहों पर इसका असर दिखा। इस बीच, कैबिनेट मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला ने भी सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से स्वैच्छिक बंद रखनेे की अपील की है।
इस बीच, खबर यह भी है कि शहर के अनेक इलाकों में अब भी निषेधाज्ञा की पालना नहीं हो रही है। स्थिति यह भी है कि जिन इलाकों से कोरोना के केस ज्यादा आए हैं वहां के लोग खुद अब प्रशासन से सख्ती बरतने की अपील कर रहे हैं। खासतौर से परकोटा क्षेत्र में आने वाले बडा बाजार, आचार्यों का चौक, आचार्यों की घाटी, उस्ता बारी, श्रीरामसर, नत्थूसर गेट, बारह गुवाड आदि जगह िनिषेधाज्ञा की पालना नहीं हो रही है। अब भी भीड-भाड वाले आयोजन हो रहे हैं, जो ताजा हालात को देखते हुए खतरनाक साबित हो सकते हैं।
बीकानेर में वोल्टेज के उतार-चढ़ाव से उखड़ने लगी बिजली उपकरणों की सांसें
पाठकों के विश्वास के बूते “अभय इंडिया” का 9वें साल में हुआ प्रवेश
नोज बजाज, डायरेक्टर, सिंथेसिस संस्थान
Preview YouTube video सच्ची ख़बरों में अभय इंडिया एक नंबर पर है : टन्नु काका
Preview YouTube video टीम अभय इंडिया का हिस्सा हैं हम : नरेंद्र आचार्य
Preview YouTube video अभय इंडिया से मिल जाती है सारी खबरें : बबला महाराज
Preview YouTube video सच्ची और पुख्ता खबरें ऐसे ही देता रहे अभय इंडिया : रोशन भाई जूही फ्लावर्स
Preview YouTube video प्रामाणिकता एवं निष्पक्षता के साथ खबरें देता हैं अभय इंडिया : डॉ. अनंत जोशी
Preview YouTube video अभय इंडिया की खबरों का रहता है इंतजार : अशोक आचार्य, पूर्व उपमहापौर
Preview YouTube video निष्पक्षता से खबरें देने का काम कर रहा अभय इंडिया : अनिल व्यास
Preview YouTube video बीकानेर की आवाज है अभय इंडिया : डॉ. बिटठल बिस्सा (उपकुलसचिव, एमजीएसयू)
Preview YouTube video अभय इंडिया की खबर सही और सटीक आती है : अरविंद मिढा
Preview YouTube video निष्पक्ष और सकारात्मक पत्रकारिता के लिए अभय इंडिया का आभार : डॉ. अबरार पंवार
Preview YouTube video अभय इंडिया से मिल जाती है हर खबर : डॉ. प्रीति गुप्ता
Preview YouTube video पुख्ता खबरें देता हैं अभय इंडिया, स्थापना पर शुभकामनाएं : डॉ. बी. डी. कल्ला
Preview YouTube video अभय इंडिया की खबरों की रहती है उडीक : कमल नारायण आचार्य



