





बीकानेर Abhayindia.com सिंथेसिस के प्रीफाऊन्डेशन इंचार्ज इंजीनियर चिरायु सारवाल ने बताया कि वीवीएम यानि विद्यार्थी विज्ञान मंथन परीक्षा 27 अक्टूबर को पूरे भारत में विजनाना भारती द्वारा विज्ञान प्रसार, डिपार्टमेन्ट ऑफ साइंस एण्ड टैक्नोलॉजी और एनसीईआरटी के सहयोग से आयोजित की गई। जिसे भारत की प्रमुख विज्ञान प्रतिभा खोज परीक्षा के रूप में से एक माना जाता है। नव भारत के विद्यार्थी टैक्नीकल डिवाईसेज का उपयोग करें और इस क्षेत्र में पारंगत रहे इसके लिए यह परीक्षा ओपन बुक फार्मेट में सीबीटी मोड में आयोजित होती है। संस्थान से द्वितीय लेवल मे स्टेट कैंप के लिए चयनित होने वालों विद्यार्थियों में 9वीं कक्षा की छात्रा अनिषा दुपगा है। इनके पिता पालाराम प्राइवेट सर्विस में व माता शंकुतला सरकारी कर्मचारी है। इसी क्रम में 10 वीं कक्षा से चयनित छात्रा अंशिका तँवर है। इनके पिता अरूणेश तँवर सरकारी अध्यापक व माता ज्योति तँवर गृहणी है। यह दो दिवसीय स्टेट कैंप 22 दिसम्बर को जयपुर में आयोजित होगा।





