खेल डेस्क टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव को आईसीसी ने वर्ष 2022 के बेस्ट टी20 प्लेयर घोषित किया है। आईसीसी ने अपनी वेबसाईट पर इसकी जानकारी प्रदान की है। सूर्यकुमार यादव को उनके पिछले साल के शानदार रिकॉर्ड को देखते हुए इस अवॉर्ड के लिए चुना गया है। आपको बता दें कि सूर्यकुमार ने क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में अपने जानदार खेल की बदौलत 31 मैचों में 1164 रन बनाए थे। उन्होंने इस दौरान कुल 68 छक्के जमाए थे। सूर्या का स्ट्राइक रेट 187 का रहा। आईसीसी टी20 रैंकिंग में भी सूर्यकुमार यादव नम्बर-1 की पोजीशन पर हैं।
आपको यह भी बता दें कि सूर्या ने टी20 में 9 फिफ्टी और 2 शतकीय पारियां भी खेली। टी20 वर्ल्ड कप में भी बेहतरीन प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप में भी उनका प्रदर्शन सबसे शानदार रहा। उनके बल्ले से छह मैचों में 3 अर्धशतकीय पारियां देखने को मिली। बीते साल सूर्यकुमार यादव ने इंग्लैंड के खिलाफ नॉटिंघम टी20 मुकाबले में खेलते हुए 55 गेंदों का सामना कर 117 रनों की धुआंधार पारी खेली थी। टी20 क्रिकेट में साल 2022 पूरी तरह से सूर्यकुमार यादव के नाम ही रहा था।