Monday, November 25, 2024
Hometrendingसर्जिकल-2 : पुलवामा हमले का भारत ने दिया करारा जवाब

सर्जिकल-2 : पुलवामा हमले का भारत ने दिया करारा जवाब

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

नई दिल्ली। पुलवामा आतंकी हमले के 12 दिन बाद भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए मंगलवार तड़के 3.30 बजे लड़ाकू विमानों ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार पाक के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में घुसकर हमला किया। 12 मिराज विमानों ने 1000 किलो बम बरसाए। इसमें कई आतंकी कैंप तबाह हुए हैं। 14 फरवरी को हुए पुलवामा फिदायीन हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हुए थे। हमले के बाद जैश-ए-मोहम्मद ने इसकी जिम्मेदारी ली थी।

सूत्रों के मुताबिक भारतीय लड़ाकू विमानों ने पंजाब के आदमपुर से उड़ान भरी थी। बालाकोट, चकोटी, मुजफ्फराबाद में जैश के ठिकाने तबाह कर दिए गए। जैश का कंट्रोल रूम अल्फा-3 उड़ा दिया गया। बालाकोट पाकिस्तान के प्रांत खैबर पख्तूनख्वाह में स्थित है। हमले वाली जगह एलओसी से करीब 50 किलोमीटर दूर है।

इधर, भारत की इस जवाबी कार्रवाई पर पाकिस्तानी सेना के प्रवक्ता मेजर जनरल आसिफ गफूर ने एक ट्वीट किया कि भारतीय वायुसेना ने मुजफ्फराबाद सेक्टर से घुसपैठ की कोशिश की थी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular