Thursday, January 16, 2025
Hometrendingअखिल भारतीय भार्गव महासभा के राष्ट्रीय कार्यसमिति के चुनाव में सदस्य सुरेश...

अखिल भारतीय भार्गव महासभा के राष्ट्रीय कार्यसमिति के चुनाव में सदस्य सुरेश भार्गव विजयी

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com मरुधर बीकाणा महासंघ के अध्यक्ष श्याम तंवर तथा अखिल भारतीय भार्गव सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश भार्गव ने अखिल भारतीय भार्गव महासभा के राष्ट्रीय कार्यसमिति के चुनाव में नवनिर्वाचित सदस्य सुरेश भार्गव के चयन पर खुशी जाहिर की।

इस अवसर पर मरुधर बीकाणा महासंघ के पूर्व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीकृष्ण मीणा, पीबीएम अस्‍पताल के पूर्व अधीक्षक डॉ सतीश कच्छावा, डाॅ टीके गहलोत, अविनाश भार्गव, सन्दीप भार्गव, शिव भार्गव, श्याम सिंह पडिहार ने नवनिर्वाचित सदस्य को माला पहनाकर स्वागत किया।

प्रौढ शिक्षा केन्द्र के अविनाश भार्गव ने बताया कि नवनिर्वाचित सदस्य पिछले तीस वर्षों के सक्रिय योगदान से समाज में नई सामाजिक चेतना का संचार हुआ है। सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के राजेंद्र कुमार भार्गव ने उनके द्वारा किए गए सामाजिक कार्य की भूरी भूरी प्रशंसा की। मरुधर बीकाणा महासभा के पूर्व-सहायक अभियन्ता डूंगर सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular