Monday, April 21, 2025
Hometrendingग्रीष्मकालीन क्रिकेट शिविर एम. एम. ग्राउंड में 14 से

ग्रीष्मकालीन क्रिकेट शिविर एम. एम. ग्राउंड में 14 से

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com श्री महालक्ष्मी युवा मण्डलबीकानेर के तत्‍वावधान में प्रथम जिला स्तरीय ग्रीष्मकालीन क्रिकेट प्रशिक्षण शिविर का आयोजन दिनांक 14 जून से 20 जून तक नयाशहर पुलिस थाने के पास स्थित एम. एम. ग्राउंड में आयोजित किया जा रहा है।

शिविर में प्रशिक्षण का समय प्रातः 05.30 बजे से 07:30 बजे तक एवं सांय 06:00 बजे से 07:30 बजे तक रहेगा। प्रशिक्षक के तौर पर आनंद दवेपुरुषोत्तम दवेसंदीप दवेरविशंकर दवेरमाकांत श्रीमाली अपनी सेवाएं देंगे।

इस शिविर का मुख्य उद्धेश्य समाज के युवा प्रतिभाओं में खेल के प्रति रुचि बढ़ाना और आपसी समन्वय स्थापित करना हैताकि भविष्य में होने वाली क्रिकेट की सभी तरह की प्रतियोगिताओं में बीकानेर श्रीमाली समाज के खिलाड़ी अपनी पहचान बना सके। फॉर्म रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई हैजिसके लिए युवा मंडल के तेजेशकमलराजकुमारअनिल श्रीमाली से संपर्क किया जा सकता है।

बीकानेर : तीन दशक बाद अब भी हो रही रेल बाइपास पर चर्चा, कल्‍ला ने कहा-….

पांच दिनों से लगातार टूट रहे है दुकानों के ताले, पुलिस अलाप रही सब खैरियत का राग

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular