Wednesday, April 23, 2025
Hometrendingचिकित्सा: कोठारी अस्पताल में दोनों घुटनों का एक साथ सफल प्रत्यारोपण...

चिकित्सा: कोठारी अस्पताल में दोनों घुटनों का एक साथ सफल प्रत्यारोपण…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com कोठारी अस्पताल में मरीज के दोनों घुटनों का एक साथ प्रत्यारोपण का सफल ऑपरेशन किया गया।

अस्पताल के चिकित्सा अधिक्षक डॉ. ओ.पी. श्रीवास्तव ने बताया कि जयनारायण व्यास  कॉलोनी निवासी ओमप्रकाश राखेचा की पत्नी साधना राखेचा के दोनो घुटनों में असहनीय दर्द रहता था। मरीज ने अस्पताल के अस्थिरोग एवं आर्थोस्कोपी विशेषज्ञ डॉ. रोचक तातेड़ से उपचार के लिए सम्पर्क साधा। डॉ. रोचक तातेड़ ने बताया कि पीडि़त महिला को बीत 8 से 10 साल से दोनों घुटनों में असहनीय दर्द झेल रही थी, इस कारण रोगी अपने दैनिक कार्य करने में भी असमर्थ थी। कई जांचे करवाने पर यह सामने आया कि रोगी के दोनो घुटने पूर्णत: घिसने (ओस्टियो आर्थेराईटस ) होने कारण रोगी को चलने फिरने में पीड़ा हो रही थी। रोगी उच्च रक्तचाप से भी ग्रसित थी।

उनके घुटने प्रत्यारोपण के लिए डॉ.रोचक तातेड़ ने उन्हें 24 फरवरी को अस्पताल में भर्ती कर रोगी के दोनों घुटनों का एक साथ सफलतापूर्वक प्रत्यारोपण कर दिया। साथ ही रोगी को दूसरे दिन ही दिन पैरों पर खड़ा कर दिया। अस्पताल की फिजियोथेरेपिस्ट प्रियंका स्वामी ने नियमित रूप से फिजियोथेरेपी की गई। रोगी को पाचं ही दिनों मे पूर्णत: राहत मिल गई एवं स्वत: अपने दैनिक कार्य रही है। मरीज को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। अस्पताल के उप महाप्रबन्धक मनोज पांडिया ने बताया कि अस्पताल में अस्थि एवं जोड़ प्रत्यारोपण विभाग में न्यूनतम लागत पर नियमित रूप से जोड़ प्रत्यारोपण के ऑपरेशन किया जाता है। अस्पताल में अब तक 300 से अधिक प्रत्यारोपण के ऑपरेशन किए जा चुके है।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular