





बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर पुलिस ने राहगीरों से मोबाइल छीन कर फरार होने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त कर ली है। आरोपियों से एक दर्जन चोरी के मोबाइल भी बरामद किए गए हैं। पूछताछ में कई वारदातों का पर्दाफाश होने की संभावना है।
पुलिस के अनुसार, सात नवम्बर 22 व 26 नवम्बर 22 को हुई मोबाइल छीनने की वारदातों को गंभीरता से लेते हुए एसपी योगेश यादव व एएसपी अमित बुडानिया के निर्देशन में एवं सीओ सदर शालिनी बजाज के सुपरविजन में सदर थानाप्रभारी लक्ष्मण सिंह राठौड के नेतृत्व में टीम गठित की गई। इस टीम ने सागर उर्फ ढुलिया पुत्र जेठाराम जाति मेघवाल उम्र 20 साल पेशा मजदूरी निवासी रामदेव मंदिर के पास जसोलाई मेघवालो का मोहल्ला पीएस कोटगेट, जगदीश उर्फ जग्गू पुत्र चुनीलाल जाति नायक उम्र 22 साल पेशा मजदूरी निवासी चौखूंटी फाटक के पास रामदेवजी मंदिर के पास नायको का मोहल्ला पीएस नयाशहर, समीर उर्फ बच्चिया पुत्र अयुब जाति मुसलमान कसाई उम्र 19 साल पेशा मजदूरी निवासी गैरसरियां का मोहल्ला फड बाजार हाल सर्वोदय बस्ती को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस टीम…
01. मांगीलाल सहायक उप निरीक्षक पुलिस थाना सदर जिला बीकानेर।
02. सुरेन्द्र कुमार सहायक उप निरीक्षक पुलिस थाना सदर जिला बीकानेर।
03. इमीचन्द कानि 1728 पुलिस थाना सदर जिला बीकानेर।
04. सीमान्त कानि 1396 पुलिस थाना सदर जिला बीकानेर।
05. जगदीश कानि 820 पुलिस थाना सदर जिला बीकानेर।
- लाखाराम कानि 1000 पुलिस थाना सदर जिला बीकानेर।





