बीकानेर Abhayindia.com केंद्रीय शिक्षा कौशल विकास एवं उद्यमशीलता मंत्री जयंत चौधरी ने कहा कि विद्यार्थी देश के गौरवशाली इतिहास, भारतीय परम्पराओं और महापुरुषों के योगदान के प्रति कृतज्ञता रखें और देश के विकास में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें। चौधरी ने शनिवार को राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बीएसएफ में आयोजित कार्यक्रम में यह बात कही।
चौधरी ने कहा कि देशभर में स्कूली शिक्षा में व्यापक सुधार किए जा रहे हैं। केन्द्र सरकार, राज्य सरकारों के साथ मिलकर उन्नत और गुणवत्तापरक शिक्षा उपलब्ध करवाने के प्रयास कर रही है। उन्होंने कहा कि कई शिक्षकों द्वारा सीमित संसाधनों के बावजूद बेहतरीन शिक्षा देने का कार्य प्रतिबद्धता के साथ करना सराहनीय है। उन्होंने बताया कि राज्य सरकार द्वारा इस विद्यालय के स्थायी भवन के लिए तीन बीघा जमीन आवंटित की गई है। समग्र शिक्षा के तहत प्राप्त प्रस्तावों पर शीघ्र कार्रवाई कर विद्यालय भवन निर्माण करवाया जाएगा।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इस विद्यालय के हुकुमचंद चौधरी को राष्ट्रपति अवार्ड मिलना जिले के लिए गर्व का विषय है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि शिक्षक, समय की आवश्यकता के अनुरूप तकनीक सीखने की क्षमता रखने वाले संवेदनशील बच्चे को तैयार करें।
केंद्रीय मंत्री चौधरी ने पैरा ओलंपियन श्याम सुंदर स्वामी को दो बार भारत के प्रतिनिधित्व करने की बधाई दी और कहा कि अनेक प्रतिभाएं अवसर आने पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करती हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार द्वारा इस विद्यालय के खेल मैदान को विकसित किया जाए, जिससे और अधिक खेल प्रतिभाएं आगे आ सकें। उन्होंने यहां सांसद निधि से खेल सुविधाएं विकसित करवाने की बात भी कही। चौधरी ने छोटी काशी बीकानेर में आमंत्रण के लिए आभार प्रकट करते हुए कहा कि यह साहित्यकारों, विद्वानों का शहर है। पूरे देश में इसकी अलहदा पहचान है।
शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि राज्य सरकार के लिए विद्यार्थियों का हित सर्वोपरि है। गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए विभाग द्वारा प्रतिबद्धता के साथ कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस विद्यालय के भूमि आवंटन की एनओसी दे दी गई है। जल्द आदेश जारी कर दिए जाएंगे।
दिलावर ने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता के साथ कोई समझौता नहीं हो, इसके लिए शिक्षकों को विद्यालयों में पूरा समय देने के स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं। साथ ही शिक्षकों को कक्षा में मोबाइल ले जाने की अनुमति नहीं है। शिक्षा का स्तर सुधरे इसके लिए आनलाइन प्रवेशोत्सव, एक करोड़ 33 लाख बच्चों द्वारा एक साथ सूर्य नमस्कार, सघन पौधारोपण जैसे नवाचार किए गए हैं। इसी प्रकार 75 लाख बच्चों का शाला स्वास्थ्य परीक्षण कर स्वास्थ्य मानकों को सुदृढ़ करने की दिशा में भी काम किया जा रहा है।
बीकानेर (पश्चिम) विधायक जेठानंद व्यास ने कहा कि शिक्षा विभाग देश के कर्णधार तैयार करने में पूरी जिम्मेदारी से काम कर रहा है। ये नौनिहाल कर्मयोगी बनकर देश का नाम दुनिया में रोशन करेंगे। उन्होंने कहा कि स्कूलों में संसाधनों को बढ़ाने में राज्य सरकार का विशेष ध्यान है। इस कार्य में भामाशाहों का योगदान भी सराहनीय है।उन्होंने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर विधायक सुभाष गर्ग भी उपस्थित रहे। इससे पहले माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी ने अतिथियों का स्वागत किया। प्राचार्य किरण राठौड़ ने विद्यालय की प्रगति की जानकारी दी। इस दौरान अतिथियों ने विद्यालय में आयोजित विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन किया और विद्यार्थियों की हौंसला अफजाई की।
कार्यक्रम में अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) डॉ. दुलीचंद मीना , पैरालंपिक श्याम सुंदर स्वामी, प्रियंका, भंवरलाल पंवार, राजेन्द्र भार्गव, भंवरलाल पोटलिया, हुकुमचंद चौधरी, पार्षद मनोज नायक, भागीरथ मान, हीरसिंह चौधरी, रामनिवास कस्वां सहित अन्य गणमान्य नागरिक, विद्यार्थी तथा अभिभावक उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम के बाद मंत्री जयंत चौधरी पटेल नगर स्थित वरिष्ठ नेता भागीरथ मान के निवास स्थान गए। जहां उनका गर्मजोशी से स्वागत व अभिनंदन किया गया।