










जयपुर Abhayindia.com राजस्थान में वैक्सीनेशन को लेकर राज्य सरकार सख्ती के मूड में आ गई है। आरसीएच के निदेशक डॉ. केएल मीणा ने सभी जिलों के चीफ मेडिकल एंड हेल्थ ऑफिसर (सीएमएचओ) को 31 जनवरी तक वैक्सीनेशन का काम पूरा करने का सख्त आदेश निकाला है।
आदेश में कहा गया है कि मुख्यमंत्री और चिकित्सा मंत्री के आदेशों के अनुसार कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज और दूसरी डोज 31 जनवरी 2022 तक 100 प्रतिशत लगाई जानी है। राज्य स्तर पर कोविड वैक्सीनेशन अभियान की प्रगति रिपोर्ट में पाया गया है कि प्रदेश में 16 जनवरी तक टारगेट के मुकाबले कोविड वैक्सीन की पहली डोज 94.10 फीसदी और दूसरी डोज 77.70 प्रतिशत ही लग सकी है। इसलिए उन्होंने सभी सीएमएचओ को साफ निर्देश दिए हैं कि तय तारीख तक टारगेट पूरा करें। वरना सीएमएचओ के खिलाफ होने वाली कार्यवाही के लिए वो खुद जिम्मेदार होंगे।
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शत–प्रतिशत दोनों वैक्सीनेशन डोज के लिए पिछले दिनों वीडियो कान्फ्रेंस में सख्त हिदायत दी थी। इसके बाद 3 जनवरी से वैक्सीनेशन ड्राइव भी तेज की गई। आपको यह भी बता दें कि तब सीएम गहलोत ने 31 जनवरी के बाद नो वैक्सीन, नो एंट्री की बात भी कही थी।





