










जयपुर Abhayindia.com प्रदेश के छह जिलों में होने वाले पंचायती राज चुनावों के लिए नामांकन दाखिल का आज आखिरी दिन है। प्रत्याशी दोपहर 3 बजे तक अपने पर्चे भर सकेंगे. उसके बाद नामांकन की प्रक्रिया बंद हो जाएगी। प्रदेश में जयपुर, जोधपुर, भरतपुर, दौसा, सवाई माधोपुर और सिरोही में चुनाव होने हैं। नामांकन पत्रों की जांच 17 अगस्त को होगी, इसके बाद 18 अगस्त को दोपहर 3 बजे तक प्रत्याशी अपना नाम वापस ले सकते हैं। प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह का आवंटन किए जाएंगे। इन चुनाव के लिए तीन चरणों में मतदान होगा। इसमें 26 व 29 अगस्त और फिर 1 सितंबर को मतदान होगा। वहीं 4 सितंबर को मतगणना की जाएगी।





