बीकानेर abhayindia.com राजस्थान के बांदीकुई में आयोजित हो रही 64वीं राज्य स्तरीय स्कूल टेबल टेनिस प्रतियोगिता के अंतर्गत 17 व 19 वर्ष छात्रा वर्ग में बीकानेर की दोनों टीमें अंतिम-8 में पहुंच गई है। टीम के कोच ललित बीठू ने बताया कि 17 वर्ष बालिका वर्ग में बीकानेर की टीम ने पहले मैच में बाड़मेर को 3-0 व दूसरे मैच में जोधपुर की टीम को 3-1 से हराकर सुपर-8 में किया है। टीम में शामिल खिलाड़ी नेहल सकसेना, गुंजन बीठू, पलक, परिणिता व भव्या का प्रदर्शन शानदार रहा।
19 वर्ष बालिका वर्ग में बीकानेर की टीम ने बाड़मेर को 3-0, अजमेर को 3-2 से हराकर अंतिम-8 में अपना स्थान पक्का किया। टीम के खिलाड़ी हर्षिता सकसेना, अनुष्का बांठिया, यशस्वी, कोमल, भुवनेश्वरी का प्रदर्शन शानदार रहा।
बीकानेर में ऐसे मनाया गया बेटियों का अनूठा सामूहिक जन्मोत्सव…