Sunday, May 5, 2024
Hometrendingबीकानेर को क्लीन एंड ग्रीन बनाने के लिए वाकथोन 28 को

बीकानेर को क्लीन एंड ग्रीन बनाने के लिए वाकथोन 28 को

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर abhayindia.com रोटरी क्लब बीकानेर आद्या की ओर से 28 सितम्बर को 4 किलोमीटर की वाकथोन प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इसका शीर्षक चलो बीकानेर को क्लीन और ग्रीन बनाते है। महात्मा गांधी की 150 वीं जयंती के अवसर पर होने वाली यह प्रतियोगिता म्यूजियम ग्राउंड से ब्रम्हाकुमारी सर्किल, मेडिकल कॉलेज सर्किल, पब्लिक पार्क होकर भ्रमण पथ पर समाप्त होगी। इसके लिए रजिस्ट्रेशन फीस ₹100 रखी गई है। स्कूल और कॉलेज के विद्यार्थियों के लिए रजिस्ट्रेशन निशुल्क रहेगा।

Rotary Club Bikaner Adya
Rotary Club Bikaner Adya

रोटरी क्लब बीकानेर आद्या की अध्यक्ष ललिता बजाज ने रविवार को प्रेस वार्ता में बताया कि बीकानेर को क्लीन और ग्रीन बनाने के लिये प्रशासन से संपर्क किया जा रहा है। क्लब की सचिव माया चांडक और शशि वर्मा सोनी ने बताया कि बीकानेर को ग्रीन बनाने के संकल्प को लेकर 7700 पौधे विभिन्न स्थानों पर लगाए गए। 4 अक्टूबर को डांडिया प्रोग्राम रखा गया है। बजाज ने विभिन्न उपलब्धियों और कार्यक्रमों पर प्रकाश डाला।

अध्यक्ष ललिता बजाज ने बताया कि प्रतियोगिता में पुरुष महिला एवं विद्यार्थियों को पृथक तीन श्रेणियों में पुरस्कृत भी किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों प्रकार से अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते है। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य बीकानेर शहर को साफ और हरा भरा बनना है। इसके लिए रोटरी क्लब आध्या की टीम ऐसे आयोजन समय-समय पर करती रहती है।

रोटरी क्लब बीकानेर आद्या
रोटरी क्लब बीकानेर आद्या

प्रतियोगिता को सफल बनाने के लिए क्लब की पूरी टीम बीकानेर की सभी स्कूल और कॉलेज में जाकर विद्यार्थियों के साथ बीकानेर के हर क्षेत्र के लोगों को इस प्रतियोगिता में भाग लेने का आह्वान किया जा रहा है। प्रेस कॉन्फ्रेंस में माया चांडक, सीमा गट्टानी, डॉ. शशि वर्मा सोनी, रजनी सुराणा, विनीता शर्मा, नविता सोनी, सुषमा मोहता, श्यामा सिंघी, मोनिका पचीसिया, अनुश्री, स्नेहा अग्रवाल, देविका गहलोत व रोटरी क्लब आध्या के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।

निकाय चुनाव : मेयर और चेयरमैन की लॉटरी कब निकलेगी? जानिये…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular