जयपुर Abhayindia.com राजस्व मंडल की ओर से राजस्व क्षेत्र में दायित्व निर्वहन के दौरान दी गई श्रेष्ठ सेवाओं के लिए हर जिले से एक तहसीलदार को श्रेष्ठतम तहसीलदार सम्मान दिए जाने का निर्णय लिया गया है।
राजस्व मंडल अध्यक्ष राजेश्वर सिंह ने बताया कि राजस्व मंडल के स्तर पर बीते वित्तीय वर्ष 1 अप्रैल 2020 से 31 मार्च 2021 की अवधि में दी गई सेवाओं के आधार पर तहसीलदार का सम्मान के लिए चयन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि राजस्थान के प्रत्येक जिले से एक तहसीलदार के चयन के लिए जिला स्तरीय चयन समिति का गठन किया गया है। इस समिति में अतिरिक्त जिला कलेक्टर (प्रशासन) संयोजक होंगे जबकि उपखंड अधिकारी (मुख्यालय) एवं जिला कलेक्टर की ओर से मनोनीत एक अन्य उपखंड अधिकारी को बतौर सदस्य मनोनीत किया गया है।
यह समिति बीते वित्तीय वर्ष के तहत निर्धारित मापदंडों के आधार पर दी गई उल्लेखनीय सेवाओं के आधार पर एक तहसीलदार का नाम चयनित कर 15 सितंबर 2021 तक राजस्व मंडल को भिजवायेगी। अंतिम तिथि के पश्चात प्राप्त प्रस्ताव पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। उन्होंने बताया कि जिलों से प्राप्त प्रस्तावों के आधार पर चयनित तहसीलदारों को राज्य स्तरीय सम्मान समारोह आयोजित कर सर्वश्रेष्ठ तहसीलदार सम्मान से सम्मानित किया जाएगा।
कोरोना : बीकानेर में सोमवार को फिर आया एक मरीज…
बीकानेरAbhayindia.com जिले में कोरोना अभी भी दुबका है। सोमवार को सुबह की रिपोर्ट में जहां राहत रही, वहीं शाम को एक पॉजिटिव मरीज सामने आया है। सीएमएचओ डॉ.ओपी चाहर के अनुसार सोमवार को 180 सेम्पल हुए थे, इसमें एक मरीज सामने आया है। वर्तमान में 5एक्टिव केस है।
23 अगस्त की दैनिक रिपोर्ट…
कुल सेम्पल- 180
पॉजिटिव- 01
रीकवर-. 01
कुल एक्टिव केस- 5
कोविड-केयर सेंटर- 00
हॉस्पिटल- 00
होम क्वारेन्टइन- 5
मृत्यु 00
कन्टेन्टमेंट जोन- 01
माइक्रो कंटेनमेंट-00