







जयपुर Abhayindia.com मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने प्रदेश के 15 सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों एवं एक राजकीय सैटेलाइट अस्पताल को उप जिला चिकित्सालय में क्रमोन्नत किए जाने एवं इनके लिए 854 नवीन पदों के सृजन एवं 15 मैन विद मशीन की सेवाएं लेने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।
प्रस्ताव के अनुसार, जयपुर के शाहपुरा, बस्सी, जमवारामगढ़, फागी, सीकर के फतेहपुर, लक्ष्मणगढ़, दौसा के लालसोट, जोधपुर के सालावास, जैसलमेर के पोकरण, नागौर के मकराना, परबतसर, अलवर के भिवाड़ी, बहरोड़, पाली के बाली एवं बारां के मांगरोल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं जयपुर में चाकसू के राजकीय सैटेलाइट अस्पताल को उप जिला चिकित्सालय में क्रमोन्नत किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने इन क्रमोन्नत अस्पतालों के लिए वरिष्ठ विशेषज्ञ के 29, कनिष्ठ विशेषज्ञ के 68, वरिष्ठ चिकित्साधिकारी के 19, चिकित्साधिकारी के 47, चिकित्साधिकारी डेन्टल का 1, नर्स श्रेणी प्रथम के 42, नर्स श्रेणी द्वितीय के 341, फार्मासिस्ट के 20, रेडियोग्राफर संवर्ग के 49, लैब टेक्नीशियन संवर्ग के 43, डेंटल टेक्नीशियन के 4, नेत्र सहायक के 3, फिजियोथैरेपिस्ट के 3, कनिष्ठ लेखाकार के 2, कनिष्ठ/वरिष्ठ सहायक के 24, महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता के 16, वार्ड बॉय के 76 एवं सफाई कर्मचारी के 67 पदों सहित कुल 854 नवीन पदों के सृजन एवं 15 मैन विद मशीन की सेवायें लेने की स्वीकृति दी है।
गौरतलब है कि गहलोत ने वर्ष 2021-22 की बजट घोषणा में विभिन्न सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों को उप जिला अस्पताल में क्रमोन्नत करने की घोषणा की थी। मुख्यमंत्री के इस निर्णय से प्रदेश में आमजन को बेहतर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं मिल सकेंगी एवं कोरोना की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए आधारभूत चिकित्सकीय ढांचा मजबूत होगा। साथ ही नवीन पदों के सृजन से युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध हो सकेंगे।
कोरोना : शनिवार को शहर में एक केन्द्र पर होगा टीकाकरण, ग्रामीण में पांच केन्द्रों पर, देखें सूची…
बीकानेरAbhayindia.com कोरोना के साथ ही स्वास्थ्य विभाग की ओर से टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। इसमें 18 प्लस, 45 और 60 प्लस आयुवर्ग के लोगों का टीकाकरण किया जा रहा है।
आरसीएचओ डॉ.राजेश गुप्ता के अनुसार शनिवार को केवल यूपीएचसी न. 1 (अणचा बाई अस्पताल) पर ही ऑनलाइन बुकिंग से टीकाकरण होगा। इसके लिए रात नौ बजे स्लॉट खुलेंगें।
वहीं वैक्सीनेशन ऑन व्हील्स से भी होगा बीकानेर शहर में टीकाकरण किया जाएगा। इसके अलाव मिलिट्री हॉस्पिटल में वर्कप्लेस सत्र होगा। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में पांच केन्द्रों पर ऑन स्पॉट रजिस्ट्रेशन के जरिए टीकाकरण किया जाएगा।
|



