Saturday, May 18, 2024
Homeराजस्थानराजस्‍थान में मंत्रिमंडल विस्‍तार होगा जल्‍द, 9 जगहों के लिए 40 दावेदार,...

राजस्‍थान में मंत्रिमंडल विस्‍तार होगा जल्‍द, 9 जगहों के लिए 40 दावेदार, यह होगा फार्मूला…

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

जयपुर Abhayindia.com प्रदेश में गहलोत और पायलट विवाद अब खत्‍म हो सकता है। कांग्रेस आलाकमान जल्‍द ही मंत्रिमंडल विस्तार के अलावा राजनीतिक नियुक्तियों का पिटारा भी खोल रहा है। संभावना जताई जा रही है कि इसी माह के अंत में या अगस्‍त के पहले सप्‍ताह में इसकी घोषणा हो सकती है। दोनों गुटों के बीच विवाद खत्‍म करने के लिए पूर्व में प्रदेश प्रभारी अजय माकन ने प्रदेश का दौरा किया था। अब मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से अंतिम चर्चा करने के लिए राष्ट्रीय महासचिव के. सी. वेणुगोपाल आज जयपुर आ रहे हैं।  आपको बता दें कि गहलोत सरकार का लगभग आधा कार्यकाल बीत चुका है। ऐसे में कांग्रेस आलाकमान चाहता है कि अब एकजुटता के साथ प्रदेश के विकास में काम किया जाए। इसके तहत ही मंत्रिमंडल विस्‍तार के लिए आलाकमान ने फार्मूला बनाया है। बताया जा रहा है कि इस फार्मूले के अनुसार, पायलट गुट से तीन या इससे ज्‍यादा विधायकों को मंत्री बनाया जा सकता है। इसके अलावा राजनीतिक नियुक्तियों में भी पायलट गुट के विधायकों को तरजीह मिल सकती है। हालांकि, फार्मूले में भौगोलिक और जातिगत समीकरणों पर भी जोर दिया जाएगा। पार्टी सूत्रों के मुताबिक, मंत्रिमंडल विस्तार इसी माह के अंत तक या अगस्त के पहले सप्ताह में हो सकता है। आपको बता दें कि प्रदेश में अभी मुख्यमंत्री के अलावा 20 मंत्री हैं। प्रदेश में कुल 30 मंत्री बन सकते हैं, इस लिहाज से 9 जगह खाली हैं। इसके लिए कांग्रेस के दोनों गुटों में करीब 40 से ज्यादा दावेदार हैं।

दो अगस्‍त से नहीं खुलेंगे स्‍कूल, मंत्रियों की कमेटी तय करेगी…

जयपुर Abhayindia.com प्रदेश में 2 अगस्त से स्‍कूल नहीं खुलेंगे। दरअसल, सभी कक्षाओं के बच्चों के लिए स्कूल खोलने की शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा की घोषणा को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने एक दिन बाद ही बदल दिया है। आपको बता दें कि सरकार ने 2 अगस्त से स्कूल खोलने की घोषणा से यू टर्न लेते हुए अब 5 मंत्रियों की कमेटी बना दी है। यही कमेटी स्कूल खोलने की तारीख और किस कक्षा तक के बच्चों को स्कूल बुलाया जाए, यह तय करेगी। इस समिति में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के अलावा स्वास्थ्य मंत्री रघु शर्मा, कृषि मंत्री लालचंद कटारिया, उच्च शिक्षा राज्य मंत्री भंवरसिंह भाटी और तकनीकी शिक्षा राज्य मंत्री सुभाष गर्ग हैं। शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने एक दिन पहले गुरुवार रात को ही कैबिनेट की बैठक के बाद 2 अगस्त से सभी कक्षाओं के बच्चों के लिए स्कूल खोलने की घोषणा की थी। स्कूल, कॉलेज खोलने की एसओपी तय करने को लेकर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने शुक्रवार रात वर्चुअल बैठक करके शिक्षा मंत्री की घोषणा को पूरी तरह पलट दिया। सीएम गहलोत ने कहा कि कोविड महामारी की संभावित तीसरी लहर को देखते हुए शिक्षण संस्थाओं को खोलने की एसओपी के संबंध में गहन विचार-विमर्श कर फैसला लिया जाना चाहिए। इसके लिए मंत्रियों की समिति भारत सरकार के स्वास्थ्य और मानव संसाधन मंत्रालयों, आईसीएमआर के साथ जिन राज्यों में स्कूल-कॉलेज खोले हैं, वहां से संपर्क करके उनके अनुभव और फीडबैक पर चर्चा करेगी।

इधर, 2 अगस्त से सभी कक्षाओं के बच्चों के लिए स्कूल खोलने का विरोध शुरू हो गया था। विपक्षी बीजेपी नेताओं ने छोटे बच्चों की वैक्सीन आने से पहले ही स्कूल बुलाने के खतरों को देखते हुए सरकार के फैसले पर सवाल उठाए थे। सरकार के 5 मंत्रियों की कमेटी बनाने के बाद यह माना जा रहा है कि अब एक साथ सभी कक्षाओं के बच्चों को स्कूल नहीं बुलाया जाएगा। इस बात की संभावना है कि पहले 6 से 12 या 9 से 12 तक के बच्चों को स्कूल बुलाया जाए।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular