Friday, March 21, 2025
Hometrendingसिंथेसिस संस्थान में नए सत्र के टारगेट बैच शुरू

सिंथेसिस संस्थान में नए सत्र के टारगेट बैच शुरू

Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज) शिवबाड़ी सर्किल स्थित सिंथेसिस संस्थान में सत्र 2019-20 के लिए टारगेट बैच अंग्रेजी हिन्दी माध्यम के बैच में प्रवेश प्रारम्भ हो चुके हैं। अभिभावकों तथा विद्यार्थियों में अत्यधिक उत्साह को देखते हुए नीट, एम्स 2020 के लिए ये टारगेट बैच नीट 2019 से लगभग एक माह पूर्व ही शुरू कर दिये गये है। 

बैच की शुरूआत परम्परागत तरीके से जेठमल सुथार सर के उत्साहवद्र्धक सम्बोधन के साथ शिक्षा के प्रति समर्पित रहने के लिए शपथ ग्रहण कार्यक्रम के साथ हुआ। इस प्रकार के जबरदस्त उत्साह एवं सहयोग के लिए सिंथेसिस अभिभावकों तथा विद्यार्थियों को धन्यवाद दिया है।

आपको बता दें कि सिंथेसिस उत्तर भारत का सबसे तेजी से बढ़ता संस्थान है। सिंथेसिस संस्थान का टारेगट बैचेस में प्रवेश के इच्छुक अभिभावक तथा विद्यार्थी सिंथेसिस संस्थान के नम्बर 0151-2206735 एवं 8003094891/92/93 पर संपर्क कर सकते हैं अथवा सीधे संस्थान में आकर भी विस्तृत जानकारी ले सकते हैं।

सिन्जीनियस टैलेन्ट हंट मय स्कॉलरशिप एग्जाम में होनहारों ने दिखाया हुनर

बीकानेर संभाग : नेशनल हाइवे पर सड़क हादसा, तीन की मौत, चार जख्मी…

बीकानेर : दूषित पदार्थ खाने से बिगड़ी युवक की सेहत…ऑनलाइन मंगवाई थी, अब…

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular