जयपुर (अभय इंडिया न्यूज)। राजस्थान प्रारंभिक शिक्षा परिषद की ओर से बालिका शिक्षा, शिक्षक प्रशिक्षण, कम्प्यूटर शिक्षा के निर्धारित उद्देश्यों का सफलतापूर्वक निर्वहन करने पर सर्व शिक्षा अभियान बीकानेर में कार्यरत कार्यक्रम सहायक जयपाल सिंह जयपुर में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में सम्मान किया गया।
उन्हें यह सम्मान शिक्षा विभाग के प्रमुख शासन सचिव नरेशपाल गंगवार, समग्र शिक्षा अभियान राज्य परियोजना निदेशक शिवांगी स्वर्णकार और एसएमएसए आयुक्त डॉ. राजेश शर्मा ने प्रदान किया।