Sunday, December 22, 2024
Hometrendingशारीरिक और मानसिक विकास के लिए खेल प्रबल आवश्यकता : डॉ. सविता

शारीरिक और मानसिक विकास के लिए खेल प्रबल आवश्यकता : डॉ. सविता

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर Abhayindia.com शारीरिक और मानसिक विकास के लिए खेल वर्तमान समय की सबसे प्रबल आवश्यकता है जिस पर ध्यान दिया जाना चाहिए। इंग्लैंड प्रवासी आसोपा आश्रम ट्रस्ट की ट्रस्टी डॉ. सविता आसोपा ने राज्य स्तरीय टेबल टेनिस चैंपियनशिप के पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में ये बात कही।

उन्होंने कहा कि राजस्थान के प्रत्येक भाग से नन्हें बालक बालिकाओं का टेबल टेनिस के प्रति रुझान बेहतर भविष्य का संकेत है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अतिरिक्त मुख्य अभियंता प्रदीप रहतोगी ने दूर-दूर से आए खिलाड़ियों और उनके अभिभावकों को इसके लिए सतत सक्रिय रहने का आग्रह किया। एयू बैंक के क्षेत्रीय प्रबंधक सुनीत गांधी ने इस अवसर पर भविष्य में भी सहयोग का आश्वासन दिया। जिला टेबल टेनिस संघ के उपाध्यक्ष भंवर सिंह कांधल ने आयोजन की गतिविधियों के बारे में बताते हुए कहा कि जिलों में कार्यरत संघों में पंजीकृत खिलाड़ियों को ही प्रतियोगिता में शामिल किया गया।

शुक्रवार को आयोजित मुकाबलों में पुरुष डबल्स कोटा के लक्ष्य तोषनीवाल एवं यथार्थ बरथुनिया विजेता रहे जबकि जयपुर के देवांश मुद्गल एवं हर श्रीवास्तव रनर रहे। महिला डबल्स मुकाबलों में जयपुर की समय शर्मा एवं अनुष्का आचार्य की जोड़ी विजेता रही तथा जयपुर की ही समृद्धि व्यास व नंदनी नागौरी की जोड़ी रनर अप रही। बीकानेर की सुहानी भाटिया तथा प्रांशी मिश्रा एवं जयपुर की आरू वैष्णव व राधिका सोनी सेमी फाइनल में पहुंची। 15 वर्ष वर्ग बालिका में जयपुर की समृद्धि व्यास विजेता तथा कोटा की प्रियांशी शर्मा उपविजेता रही। वहीं, बालक 15 वर्ष वर्ग में जयपुर के हर्षवर्धन विजेता और तुषार रामचंदानी उपविजेता रहे।

पुरस्कार वितरण समारोह में संघ के सचिव भवानी सिंह, सीएम चौधरी, विरमदेव राठौड़, बृजेश सिंह सोढ़ा, अविनाश राठौड़ सहित अनेक लोग उपस्थित रहे। जिला टेबल टेनिस संघ के अध्यक्ष केएल कल्ला ने सभी का आभार ज्ञापित किया।चैंपियनशिप 11 अगस्त तक चलेगी।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular