बीकानेर Abhayindia.com बिनानी कन्या महाविद्यालय में आयोजित खेल व सांस्कृतिक सप्ताह जुनून-2022 के तहत आज किक्रेट व एकल दौड़ प्रतियोगिताएँ सम्पन्न हुई। खेल प्रभारी महेश पुरोहित ने बताया कि क्रिकेट का पहला मैच यंग स्टार तथा स्पार्कल टीम के बीच खेला गया। यंग स्टार के कप्तान शांति ओझा ने टाँस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय किया। स्पार्कल टीम ने निर्धारित 7 ओवर में 21 रन बनाये वहीं, यंग स्टार की टीम ने 3 ओवर में 22 रन बनाकर यह मुकाबला जीत लिया।
दूसरा किक्रेट मैच रॉकिंग गर्ल्स तथा पावर रेंजर्स के बीच खेला गया। पावर रेंजर्स के कप्तान अमिषा सारस्वत ने टाँस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया। रॉकिंग गर्ल्स ने निर्धारित 7 ओवर में 24 रन का स्कोर खड़ा किया। वहीं, पॉवर रेंजर्स ने 3 ओवर में ही 25 रन बनाकर यह मैच जीत लिया।
अगले क्रम में एकल दौड़ के लीग व फाइनल मुकाबले आयोजित हुए। एकल दौड़ के फाइनल मुकाबले में प्रथम कीर्ति रंगा, द्वितीय प्रेरणा व्यास तथा तृतीय स्थान पर अमिषा सारस्वत रही। निर्णायक की भूमिका में श्रीमती सीमा बिस्सा व प्रवक्ता श्री राम कुमार व्यास रहे।
प्राचार्य डॉ. चित्रा पंचारिया ने कहा कि खेल प्रतियोगिताओं में छात्राएँ बडे़ उत्साह के साथ भाग ले रही हैं। खेल स्वस्थ-जीवन का एक अनिवार्य अंग है तथा स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ दिमाग निवास करता है। उन्होंने बताया कि खेलों से न केवल सामूहिकता की सीख मिलती है बल्कि नेतृत्व की क्षमता का सकारात्मक विकास होता है।