Friday, February 28, 2025
Hometrendingइन परीक्षाओं के लिए बीकानेर-जयपुर के लिए स्पेशल ट्रेन 4 सितंबर से...

इन परीक्षाओं के लिए बीकानेर-जयपुर के लिए स्पेशल ट्रेन 4 सितंबर से…

Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेरAbhayindia.com जेईई मेन्स,नीट और एनडीए परीक्षाओं को देखते हुए उत्तर पश्चिमी रेलवे की ओर से परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए बीकानेर से जयपुर के बीच दैनिक स्पेशल ट्रेन 4 से 15 सितंबर तक चलाई जाएगी।

वरिष्ठ वाणिज्य मंडल प्रबंधक जितेन्द्र मीणा के अनुसार स्पेशल ट्रेन संख्या 02467/ 02468 बीकानेर-जयपुर-बीकानेर 04 से 15 सितंबर तक 12 ट्रिप प्रतिदिन चलाई जाएगी। यह ट्रेन रतनगढ़,चूरू, सीकर, रींगस होते हुए जयपुर जाएगी।

ट्रेन संख्या 02467 बीकानेर-जयपुर दैनिक स्पेशल सुबह 06:00बजे रवाना होकर रतनगढ़ 07:50 बजे, चूरू 08:50, फतेहपुर सीकरी 09:35, सीकर 10:20 बजे, रींगस 11.15 बजे,चौमूं सामोद 11:41 बजे होते हुए जयपुर 12:20 बजे पहुंचेगी।

वापसी में ट्रेन संख्या 02468 जयपुर-बीकानेर दैनिक स्पेशल शाम 05:00 बजे रवाना होकर चौमूं सामोद 05:27 बजे, रींगस 05:51 बजे, सीकर 06:45 बजे, फतेहपुर सीकरी 06:30 बजे, चूरू 08:20 बजे ,रतनगढ़ 09:15 बजे होते हुए रात 11:20 बजे बीकानेर पहुंचेगी।

इसमें एक द्वितीय श्रेणी वातानुकूलित,एक तृतीय श्रेणी वातानुकूलित,दो शयनयान,दो साधारण चेयरकार, पांच साधारण व दो एस एल आर डी कोचों सहित कुल 13 कोच होंगे।

Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular