बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। आपसी रंजिश को लेकर नयाशहर थानान्तर्गत सोनगिरी कुआं क्षेत्र से एकराय होकर आए बदमाश एक युवक को जबरन उठा ले गए और जान से मारने की नीयत से मारपीट की। बाद में उसे छोड़ दिया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के अनुसार रानीबाजार क्षेत्र निवासी शाहरुख खान ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि वह सोनगिरी कुआं क्षेत्र गया हुआ था। जहां से धोबी तलाई निवासी पवन सुथार, मोईनद्दुीन, नितिन नाथ, मनीष कोचर, फिरोज भाटी, भैरू सिंह, हैप्पी सुथार, साजिद भाटी, बाबू पठान उसे जबरन उठा ले गए और जान से मारने की नीयत से मारपीट की जिससे उसके चोटें आई। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 307 364 341 323 147 148 149 504 के तहत मामला दर्ज कर जांच उपनिरीक्षक गुरमेल सिंह को सौंपी हैं।
घर में घुसकर मारपीट, महिला से दुव्र्यवहार
बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। गंगाशहर थानान्तर्गत भीनासर में घर में घुस कर एक व्यक्ति के साथ मारपीट करने तथा उसकी पत्नी के साथ दुव्र्यवहार करने के आरोप में पुलिस ने पांच नामजद व अन्य जनों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार भीनासर निवासी हीरालाल (३८) पुत्र गौरीशंकर माली ने पर्चा बयान दिया कि बजरंग कुम्हार, लिच्छू जाट, प्रेम कुम्हार, सुनील जाट, अशोक कुम्हार व चार-पांच अन्य उसके घर में घुस आए और उसके साथ मारपीट की तथा पत्नी के साथ दुव्र्यवहार किया। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 323 341 382 354 143 के तहत मामला दर्ज कर जांच सहायक उपनिरीक्षक सोहनदान को सौंपी है।
बीछवाल में फैक्ट्री में चोरी
बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज) बीछवाल स्थित गहलोत गोटा फैक्ट्री में चोरी का मामला सामने आया है। पुलिस के अनुसार पुरानी गिन्नाणी निवासी चांदरतन गहलोत ने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि अज्ञात जने बीछवाल में कानासर रोड स्थित उसकी फैक्ट्री गहलोत गोटा मिल्स के गोदाम के शटर का ताला तोड़कर बिजली की मशीन सीटीपीटी, मोटर व अन्य सामान चोरी कर ले गए। पुलिस अज्ञात शख्स के खिलाफ आईपीसी की धारा 457 380 के तहत मामला दर्ज कर जांच हैडकांस्टेबल विजय कुमार को सौंपी है।