








बीकानेर abhayindia.com शहर के कांग्रेस नेता के घरेलू कनेक्शन की बिजली का बिल आठ लाख रूपये से ज्यादा आने पर शुक्रवार पर नाराजगी जाहिर करते हुए शुक्रवार को कांग्रेस नेताओं ने पवनपुरी स्थित बिजली कंपनी के मुख्यालय में हंगामा शुरू कर दिया। इससे माहौल गरमा गया और स्थिति संभालने के लिये व्यास कॉलोनी पुलिस को मौके पर पहुंचना पड़ा।
जानकारी के अनुसार शहर कांग्रेस नेता श्रीलाल व्यास के घरेलू कनेक्शन का बिजली आठ लाख रूपये से ज्यादा आने पर वह बिल में संशोधन के लिये बिजली कंपनी के मुख्यालय पहुंचे तो कंपनी के प्रतिनिधियों और कर्मचारियों ने उनकी सुनवाई नहीं की। इस रवैये से आहत श्रीलाल व्यास ने विरोध किया तो मौके पर बिजली कंपनी प्रतिनिधियों की उनके साथ झड़प हो गये। इसकी सूचना मिलते ही शहर कांग्रेस अध्यक्ष यशपाल गहलोत समेत कई कांग्रेस पदाधिकारी बिजली कंपनी के ऑफिस पहुंच गये और कंपनी प्रतिनिधियों के रवैये का विरोध शुरू कर दिया।
बताया जाता है कि ऑफिस में बिजली कंपनी के अधिकारियों और कर्मचारियों के साथ शहर कांग्रेस अध्यक्ष की तीखी झड़प हो गई। मौके पर माहौल संवेदनशील होने की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और माहौल शांत कराया। बाद में बिजली कंपनी प्रतिनिधियों के कांग्रेस के नेता के बिजली बिल की जांच के बाद कम करने का आश्वासन दे दिया।
इस दौरान अध्यक्ष गहलोत के साथ सुमित कोचर, नवनीत आचार्य, नितिन वत्सस, मनोज किराडू,आनंद जोशी, राजू देवी व्यास, शशिकला राठौड, मुमताज शेख आदि भी मौजूद थे।
24 घंटे में दस्तक देने वाला है मानसून! …यहां 48 घंटे में भारी बारिश का अनुमान
राजस्थान कांग्रेस : हार का विश्लेषण तय करेगा गहलोत या पायलट? कई नेताओं पर भी गिरेगी गाज…





