








बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। जस्सूसर गेट के बाहर का बाजार पिछले काफी समय से धुआं-धुआं हो रहा है। असल में, बाजार की मुख्य सड़क से सटते पार्क में कुछ लोग कचरा जला रहे हैं, इससे उठने वाला धुआं कई घंटों तक क्षेत्र में फैल जाता है। इसके चलते न केवल दुकानदारों का, बल्कि आम राहगीरों का सांस लेना भी मुश्किल हो रहा है।
क्षेत्र के दुकानदारों ने मंगलवार को ‘अभय इंडिया’ को बताया कि पार्क में कचरा जलाने वालों को बार-बार मना करने के बावजूद भी नहीं मान रहे। आज जब उनसे एक बार फिर शिकायत की गई तो वे लडऩे को उतारू हो गए।
टैलेण्ट हंट मय स्कोलरशिप परीक्षा ‘सिन्जीनियस’ 31 मार्च को, अभी रजिस्ट्रेशन…
आज जाते-जाते डीजीपी दे गए ऐसे तत्वों को सलाखों के पीछे डालने के निर्देश…





