बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। बीकानेर जिला उद्योग संघ के अध्यक्ष द्वारकाप्रसाद पचीसिया ने जयपुर में आयोजित लघु उद्योग भारती एवं एमएसएमई के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इण्डिया इंडस्ट्रीयल फेयर 2018 के पांचवे संस्करण उद्योग दर्शन में सम्मिलित होकर बीकानेर की फूड इंडस्ट्री के साथ बीकानेर की ही गोल्ड मेडलिस्ट साक्षी सेठिया की आर्ट गेलेरी का अवलोकन किया। साथ ही लघु उधोग भारती संगठन के सामूहिक प्रयासों की सराहना करते हुए बताया कि इस बार फेयर में लघु उद्यमियों ने 800 स्टालों पर अपने विश्व स्तरीय गुणवत्तायुक्त एवं विश्वसनीय उत्पादों का प्रदर्शन किया है। अब भारत के युवाओं को नौकरी की तलाश करने की बजाय स्टार्ट अप के माध्यम से खुद के उद्यम लगाने चाहिए ताकि वे दूसरों को नौकरी दे सके। इससे रोजगार सृजन के साथ-साथ देश की अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी। इस अवसर पर द्वारकाप्रसाद पचीसिया, राजकुमार पचीसिया, रचना सेठिया एवं ओम सेठिया भी उपस्थित थे।
- Advertisment -