Thursday, March 28, 2024
Hometrendingचूरु लूट मामला : रणजीत ने रची थी लूट की साजिश, ठाकुर...

चूरु लूट मामला : रणजीत ने रची थी लूट की साजिश, ठाकुर व शादाब को पुलिस ने किया गिरफ्तार, देखें वीडियो

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad

चूरू abhayindia.com मणप्पुरम गोल्ड लॉन दफ्तर मे लूट मामले में आज चूरु SP नारायण टोगस ने प्रेस वार्ता कर मामले का खुलासा किया। खुलासे में एसपी ने बताया कि उक्त घटना को अंजाम देने वाला मुख्य शरगना NSG का बर्खास्त कमांडो रणजीत सिंह था। जिसने ने लूट की साजिश रची थी। उक्त मामलेे में पुलिस ने पंजाब के मोहाली निवासी हनीश ठाकुर व यूपी निवासी शादाब को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस ने आरोपियों से लुटे गए 22 किलो सोना व 5 लाख नकद भी बरामद कर लिए है। उक्त मामले में पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है । फरार आरोपी कमांडो रणजीत सिंह व अमजद की तलाश में भी पुलिस जुटी हुई, जिनकी शीघ्र गिरफ्तारी करने की बात एसपी टोगस ने कही। चूरु पुलिस ने गिरफ्तार दोनो आरोपियों को देर रात हरियाणा से चूरू लेकर पहुँची। पुलिस ने गिरफ्तार दोनो आरोपियों से गोल्ड व कैश के साथ साथ काम मे ली गई , चार पिस्टल और चाकू भी बरामद कर लिए है।  वारदात के तीन घण्टे बाद ही पुलिस ने हिसार के पास सिरसला चोक से धर दबोचा। गिरफ्तार आरोपियों पर कई आपराधिक मामले विभिन्न थानो में दर्ज है।

Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular