





बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। आयुश पब्लिक शिक्षण संस्थान व डॉ. श्याम अग्रवाल अस्पताल के संयुक्त तत्वावधान में निशुल्क चिकित्सा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर मे बाल रोग विशेषज्ञ व फिजिशियन ने करीब 1100 मरीजों को निशुल्क परामर्श, रक्त जांच, फेफड़ों की जांच व दवाई वितरित की।
इस अवसर पर डॉ. श्याम अग्रवाल ने बताया कि संस्थान की ओर से समय-समय पर इस तरह के चिकित्सा शिविर आयोजित किए जाते हैं। स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए आयोजित शिविर में बड़ी संख्या में लोग आए। शिविर में न केवल उन्हें चिकित्सा परामर्श दिया गया, बल्कि रक्त जांच भी की गई।
शिविर के समापन अवसर पर आयुश शिक्षण संस्थान के पुखराज गोदारा ने धन्यवाद दिया ज्ञापित किया। शिविर में चिकित्सकों की टीम के साथ अस्पताल के पेरामेडिकल स्टाफ शांति लाल, सज्जाद हुसैन, अजय ने भी सेवाएं दी।





