बीकानेर Abhayindia.com कोटगेट थानान्तर्गत अंबेडकर सर्किल इलाके में सोहनकोठी के बाहर जिस दुकान के विवाद को लेकर दो गुटों में रंजिश चल रही थी कोटगेट पुलिस ने उस दुकान को ही कुर्क कर दिया है। सीआई मनोज माचरा ने के अनुसार, दुकान के विवाद के कारण दो गुटों में हुई तलवारबाजी-फायरिंग की घटना से माहौल खराब हो रहा था। इस दुकान को कुर्क करने के लिये थाना पुलिस ने कोर्ट में अपील दायर कर कुर्की आदेश ले लिये और आदेशों के तहत शुक्रवार को दुकान कुर्क कर दी। कुर्की के दौरान यह दुकान अब कोटगेट थाना पुलिस की निगरानी में रहेगी। इस बीच, इस मामले के मुख्य अभियुक्त अभियुक्त मोहम्मद जफर पुत्र इशाक मोहम्मद निवासी धोबी तलाई को गिरफ्तार कर लिया गया है।
उन्होंने बताया कि इस वारदात के सिलसिले में अब तक आठ अभियुक्त गिरफ्तार किये जा चुके है। इनके अलावा वारदात में नामजद आरोपियों की लगातार तलाश जारी है। आपको बता दें कि बीते सोमवार को शाम साढ़े पांच बजे रेलवे ग्राउण्ड के सामने तेजकरण गहलोत व प्रकाश माली पर आरोपी मोहम्मद गुल, मोहम्मद सदिक, साजिद, इरफान, शाहरूख, सिकन्दर व अन्य द्वारा फायरिंग व तलवारों से जानलेवा हमला कर दिया था। वारदात में घायल हुए तेजकरण गहलोत की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है। इस मामले में अब तक मोहम्मद जफर भिश्ती निवासी गली नंबर 12, धोबी तलाई व आरोपी टीकाराम स्वार पुत्र भगत सिंह निवासी गांव जलानीकोट जिला अच्छाम पश्चिम नेपाल, असगर अली निवासी पठानों का मोहल्ला, अमन हुसैन पुत्र संजय भाटी निवासी धोबी तलाई के अलावा दो नाबालिग को निरुद्ध किया गया है।