बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज)। लोकसभा चुनाव में एक बार फिर जिले में शराब तस्करी बढऩे की आंशका है, इधर आबकारी विभाग ने भी जिले अवैध शराब की तस्करी पर लगाम लगाने के लिए कमर कस ली है। शराब तस्करी की रोकथाम के लिये विभाग की ओर से इसके लिए विभाग की ओर से विशेष टीम का गठन किया गया है। जिले के पांचो आबकारी थानों प्रभारियों को नियमित चैंकिग और नाकाबंदी के निर्देश दिये गये है। शराब की अधिकृत दुकानों पर विशेष निगरानी रखी जा रही है।
विभागीय सूत्रों के अनुसार चुनावों में हरियाणा, पंजाब और चंढीगढ़ से बड़े पैमाने पर शराब तस्करी की आंशका के मद्देनजर विशेष बंदोबश्त किये गये है। जिला आबकारी अधिकारी ओ. पी. पंवार तमाम बंदोबश्तों पर निगरानी रखे हुए है। सूचना तंत्र भी मजबूत किया गया है। शराब तस्करी में लिप्त पुराने तस्करों को चिन्हित कर उन पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
जानकारी में रहे कि चुनावों में शराब की डिमांड बढ़ जाने के कारण बड़ी तादाद में अवैध शराब का उपयोग होता है। अवैध शराब सप्लाई के लिये तस्कर नये नये तरीके आजमाने से भी नहीं चूकते। इधर संसाधनों के अभाव में शराब तस्करों की रोकथाम आबकारी विभाग के लिये किसी चुनौती से कम नहीं है। सीमित संसाधनों के बावजूद भी गत विधानसभा चुनावों में आबकारी विभाग ने बीकानेर में शराब तस्करी रोकथाम के लिये प्रभावी कदम उठाये थे। विधानसभा चुनावों की तर्ज पर लोकसभा चुनावों में शराब तस्करों पर अंकुश लगाने के लिये आबकारी विभाग की ओर से पुख्ता बंदोश्त किये जा रहे है।
बीकानेर : शहर के बाद अब गोचर भूमि पर भी ऐसे पैर पसार रहा भू-माफिया…