







बीकानेर abhayindia.com नोखा के मुकाम धाम में बिश्नोई समाज का 21 फरवरी से शुरू हुआ चार दिवसीय फाल्गुनी मेला 24 फरवरी तक आयोजित होगा। मेले के दौरान विभिन्न धार्मिक व सामाजिक कार्यक्रम हो रहे हैं। इस बीच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के संभावित दौरे को लेकर प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है।
रेंज के पुलिस महानिरीक्षक जोस मोहन, एएसपी ग्रामीण सुनील, सीओ नेमसिंह चौहान, सीआई बी.एस. मीणा ने मुकाम पहुंचकर मेला व्यवस्था को लेकर अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के पदाधिकारियों से चर्चा की। इस दौरान अभा बिश्नोई महासभा के वरिष्ठ उपाध्यक्ष रामस्वरूप मांजू, महासचिव विनोद धारणिया, सचिव रूपाराम कालीराणा, मनोहर लाल कड़वासरा, पूनमचंद लोहमरोड़ आदि ने मेला व्यवस्थाओं की जानकारी दी।
आपको बता दें कि तीन दिन पूर्व अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के पदाधिकारियों, जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से मिलकर मुकाम मेले में आने का निमत्रंण दिया था। पदाधिकारियों के अनुसार, मुख्यमंत्री गहलोत ने मेले में आने पर सहमति दी थी। इसके साथ ही उनके मुकाम आने की संभावना को देखते हुए प्रशासनिक हलचल तेज हो गई है।
बीकानेर में महाशिवरात्रि पर जय भूतनाथ मंदिर में ऐसे हुआ विजया का छणाव…देखें वीडियो





