








बीकानेर Abhayindia.com बीकानेर में बज्जू थाना पुलिस ने प्रभावी कार्यवाही करते हुए 1 किलो 720 ग्राम अवैध अफीम सहित एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी के कब्जे से एक मोटरसाईकिल भी बरामद की गई है। आरोपी से गहनता से अनुसंधान व पूछताछ जारी है।
आईजी ओमप्रकाश तथा एसपी कावेन्द्र सिंह सागर, एएसपी ग्रामीण प्याारेलाल शिवराण व वृताधिकारी वृत कोलायत संग्रामसिह के सुपरविजन में अवैध मादक पदार्थों की रोकथाम व धरपकङ के सम्बन्ध में कार्यवाही करते हुए आलोक सिंह पुलिस निरीक्षक थानाधिकारी पुलिस थाना बज्जू मय टीम द्वारा नाकाबन्दी इन्दिरा गांधी नहर की आरडी 961 हैड के पास मोटरसाईकिल सवार प्रकाश पुत्र शैतानाराम विश्नोई उम्र 40 वर्ष निवासी वार्ड नम्बर 05 मिठङिया पुलिस थाना बज्जू को 01 किलो 720 ग्राम अवैध अफीम सहित गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस ने बताया कि आरोपी के कब्जे से अवैध अफीम तथा अफीम परिवहन में काम में ली जा रही मोटरसाईकिल भी जब्त की गई है। आरोपी प्रकाश के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में अभियोग पंजीबद्ध किया गया है। मुकदमा में अनुसंधान चन्द्रजीत सिंह भाटी उनि थानाधिकारी पुलिस थाना रणजीतपुरा द्वारा किया जा रहा है।
कार्यवाही करने वाली पुलिस टीम
आलोक सिंह पुलिस निरीक्षक, भागीरथराम कानिस्टेबल, जोगेन्द्र कानिस्टेबल, हरेन्द्र कानिस्टेबल, श्रीमति संतोष महिला कानिस्टेबल।





