







बीकानेर abhayindia.com स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय की नर्सरी से अब तक लगभग ढाई लाख रुपये के पौधों की बिक्री हो चुकी है। शुक्रवार की बरसात के बाद बागवानी का शौक रखने वाले लोगों ने बड़ी संख्या में पौधे खरीदे।
विश्वविद्यालय के बागवानी सलाहकार डाॅ. इंद्रमोहन वर्मा ने बताया कि वर्तमान समय पौधारोपण के लिए सबसे उपयुक्त है। ऐसे में अगले दस–पंद्रह दिनों में अधिक से अधिक पोधारोपण किया जा सकता है। उन्हांने बताया कि कुलपति प्रो. विष्णु शर्मा के निर्देशानुसार नर्सरी द्वारा लगभग सवा लाख पौधे तैयार किए गए हैं। यह पौधे आमजन को उचित मूल्य पर उपलब्ध करवाए जा रहे हैं। इनमें 40 हजार फलदार, 60 हजार छायादार, 20 हजार अलंकृत तथा लगभग 2 हजार 500 औषधीय पौधे हैं। नर्सरी द्वारा सब्जियों की पौध और वर्मी कम्पोस्ट का विक्रय भी किया जा रहा है। नर्सरी में पिछले एक सप्ताह से पौधों बेचे जा रहे हैं, लेकिन बरसात के बाद पौधों की बिक्री में बढ़ौतरी हुई है।
ये पौधे हैं उपयुक्त
डाॅ. वर्मा ने बताया कि बीकानेर जैसे शुष्क क्षेत्र के लिए बेर, लसोड़ा, बेलपत्र, आंवला, अनार, नींबू, जामून, करौंदा और खजूर आदि पौधे लगाए जाने उपयुक्त हैं। इससे जमीन की जलधारण क्षमता में बढ़ौतरी होगी। पैदावार बढ़ेगी तथा कम पानी की जरूरत रहेगी।



