Saturday, January 11, 2025
Homeबीकानेरपुलिस अफसर बनकर खाते में जमा करवा लिए साठ हजार रुपए

पुलिस अफसर बनकर खाते में जमा करवा लिए साठ हजार रुपए

Ad Ad Ad Ad Ad Ad

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज) किसी शातिर शख्स ने पुलिस अधिकारी बनकर एक जने से बच्चों की फीस के नाम पर अपने खाते में साठ हजार रूपये जमा करवा लिये। दो दिन पहले हुई इस घटना का शिकार सागर रोड़ निवासी पीडि़त ने व्यास कॉलोनी थाने में केस दर्ज कराया है।

मामले के अनुसार सागर रोड़ सुभाष पेट्रोल पंप के पास रहने वाले सुमित पुत्र सुभाषचंद पंजाबी ने बताया कि दो दिन पहले उसके मोबाईल पर एक जने का मोबाईल आया और उसने अनजान नंबर देते हुए कहा कि यह नंबर बीकानेर के एएसपी के है, जिन्हे साठ हजार रूपये की जरूरत है बात कर लेना। थोड़ी देर में अनजान नंबर वाले शख्स ने खुद को एएसपी बताते हुए कहा कि कोटा में पढ़ रहे बेटे की साठ हजार रूपये फीस भरनी है, यह रकम में शाम तक वापस तेरे खाते में जमा करवा दूंगा। अजनान शख्स को एएसपी मानकर सुमित ने तीन अलगअलग खातों में साठ हजार रूपये जमा करवा दिये। शाम को वापस फोन किया तो अज्ञात शख्स ने मोबाईल स्वीच ऑफ  कर लिया। बाद में पता चला कि खुद को एएसपी बताने वाला शख्स कोई ठग था। फिलहाल व्यास कॉलोनी थाना पुलिस ने यह मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

स्कूली छात्र को बेरहमी से पीटन वाले शिक्षकों पर केस दर्ज 

बीकानेर (अभय इंडिया न्यूज) कोलायत थानान्तगत खारिया मलीनाथ गांव की मातेश्वरी पब्लिक स्कूल में छात्र के साथ बेरहमी से मारपीट कर उसे प्रताडऩा देने वाले तीनों शिक्षकों के खिलाफ अपराधिक केस दर्ज हो गया है। जानकारी में रहे कि विगत छह अक्टूबर की स्कूली छात्र कपिल विश्रोई की मामूली गलती पर शिक्षक कुंभसिंह, महेन्द्र सिंह और प्रभुसिंह ने उसे पहले डंडों से पीटा और फिर जमीन पर पटका।

पीडि़त छात्र के परिजन जब शिकायत लेकर स्कूल पहुंचे तो तीनों शिक्षक ने मारपीट से इंकार कर दिया और कहा कि कपिल का कुछ बच्चों से झगड़ा हो गया था, लेकिन स्कूल के अन्य छात्रों ने बताया कि तीनों शिक्षकों ने कपिल को बुरी तरह पीटा था। फिलहाल थाना पुलिस ने पीडि़त छात्र के पिता रामदयाल विश्रोई की रिपोर्ट पर आरोपी शिक्षकों के खिलाफ  मारपीट का केस दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

बीकानेर पश्चिम सीट : भाजपा को तलाश है एक नए और करिश्माई चेहरे की!

…तो नोखा में दिग्गज नेता डूडी के सामने ताल ठोकेगी भानजी इंदु

Rahul’s Decree gives a Power Jolt to Dudi, No Manipulations in the Seat…!

bi

Ad Ad Ad Ad Ad Ad
Ad
- Advertisment -

Most Popular